छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के नंसिया गांव में रायगढ़ एनिमल सेवा समिति ने 27 जून को एक 12 फीट लंबे अजगर का सफल रेस्क्यू किया था. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची टीम को रेस्क्यू के दौरान अजगर के साथ 21 अंडे भी मिले थे, जिन्हें सुरक्षित स्थान पर संरक्षित किया गया था. अब इन अंडों से नन्हें अजगर के बच्चे निकल आए हैं, जिससे वन्यजीव प्रेमियों और स्थानीय लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है.
रायगढ़ एनिमल सेवा समिति के धर्मेंद्र सिंह राजपूत ने बताया कि अजगर के अंडों की विशेष निगरानी में देखरेख की गई थी और बीते दिन सभी अंडों से स्वस्थ अजगर के बच्चे बाहर आए.
उन्होंने इसे प्राकृतिक चक्र का एक सुंदर उदाहरण बताया, जिसे बहुत कम लोग प्रत्यक्ष रूप से देख पाते हैं.अजगर एक संरक्षित प्रजाति है और इसका पारिस्थितिक तंत्र में महत्वपूर्ण योगदान है.
समिति ने जानकारी दी कि इन नन्हें अजगरों को जल्द ही सुरक्षित जंगलों में छोड़ दिया गया है, ताकि वे अपने प्राकृतिक परिवेश में विकसित हो सकें.
ग्रामीणों ने एनिमल सेवा समिति की तत्परता और कार्यशैली की सराहना की है. यह रेस्क्यू अभियान न केवल एक सांप को बचाने की कहानी है, बल्कि वन्यजीव संरक्षण के प्रति जागरूकता का प्रतीक भी बन गया है.
---- समाप्त ----