अमेरिका के साउथ फिलाडेल्फिया में भीषण गोलीबारी, तीन की मौत, दस लोग घायल

2 hours ago 1

फिलाडेल्फिया के ग्रेज फेरी इलाके में हुई भीषण गोलीबारी की घटना 3 लोगों की मौत हो गई और दस अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि घायलों में दो नाबालिग भी शामिल हैं, जिनका अस्पताल में इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है और घटनास्थल के आसपास रहने वाले लोगों से घटना के बारे में जानकारी साझा करने की अपील की है.

X

साउथ फिलाडेल्फिया में गोलीबारी की घटना के बाद जांच करती पुलिस.

साउथ फिलाडेल्फिया में गोलीबारी की घटना के बाद जांच करती पुलिस.

साउथ फिलाडेल्फिया के ग्रेज फेरी इलाके में सोमवार तड़के हुई एक भीषण गोलीबारी की घटना में तीन की मौत हो गई और दस अन्य लोग घायल हो गए, जिनमें दो नाबालिग शामिल हैं. स्थानीय अधिकारियों के अनुसार, ये घटना रविवार देर रात से सोमवार सुबह करीब 1 बजे के बीच रिहायशी सड़क पर हुई.

स्थानीय पुलिस कमिश्नर केविन बेथेल ने कहा, 'हमारे पास ब्लॉक पर कई राउंड गोलियां चलाई गई हैं. उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि पुलिस ने शनिवार रात से रविवार सुबह तक उसी इलाके में एक अन्य घटना पर कार्रवाई की थी, जिसमें कई गिरफ्तारियां की गई थीं. हालांकि, ये अभी स्पष्ट नहीं है कि दोनों घटनाएं आपस में जुड़ी हुई हैं या नहीं.'

पुलिस आयुक्त बेथेल ने इस गोलीबारी को कायरतापूर्ण करार देते हुए कहा कि हमलावरों भीड़ में गोलियां चलाईं, जिसमें बच्चे और किशोर भी शामिल थे. उन्होंने कहा, 'ये समझना मुश्किल है कि लोग इस तरह का व्यवहार क्यों करते हैं, लेकिन हम अपनी जांच में पूरे मामला का पता लगाएंगे और दोषियों को सजा दिलाएंगे.'

साथ ही पुलिस ने ग्रेज फेरी इलाके में रहने वाले लोगों से अपील की है कि वे अपने पास मौजूद कोई भी जानकारी तुरंत पुलिस को बताएं. फिलहाल घटना की जांच की जा रही है.

साउथ फिलाडेल्फिया गोलीबारी, संयुक्त राज्य अमेरिका में जुलाई के चौथे वीकेंड में दर्ज की गई कई हिंसक घटनाओं में से एक थी. कुछ ही दिन पहले, साउथ फिलाडेल्फिया में ही एक नाइट क्लब के पास हुई गोलीबारी में कम से कम आठ लोग घायल हो गए थे.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article