हरियाणा के गुरुग्राम में कत्ल की एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां राजेंद्र पार्क इलाके में एक व्यक्ति ने घरेलू विवाद के बाद अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी खुद पुलिस चौकी पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया. यह मामला बेटी की पिटाई को लेकर शुरू हुआ विवाद बताया जा रहा है, जिसने देखते ही देखते एक परिवार को तबाह कर दिया.
जानकारी के मुताबिक, ये घटना रविवार शाम करीब 6 बजे की है. आरोपी की पहचान केतन के रूप में हुई है. वो जेवर एयरपोर्ट के कार्गो डिपार्टमेंट में काम करता है. उसकी पत्नी ज्योति (27) की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी केतन को हिरासत में ले लिया है. उसकी पत्नी के शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. केतन और ज्योति ने लव मैरिज की थी.
थाने में सरेंडर कर पति ने कबूला जुर्म
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उनकी शादी को छह साल हो चुके थे. उन दोनों के दो छोटे बच्चे हैं. ज्योति मूल रूप से दिल्ली के बिंदापुर इलाके की रहने वाली थी, लेकिन शादी के बाद वह अपने मायके से लगभग कट-सी गई थी. दोनों राजेंद्र पार्क कॉलोनी के बी-ब्लॉक में किराए के मकान में रहते थे. आरोपी केतन ने आनंद गार्डन पुलिस चौकी में खुद जाकर बताया कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है.
बेटी की पिटाई बनी विवाद की वजह
पुलिस जब उसके घर पहुंची, तो ज्योति का शव कमरे में पड़ा मिला. प्रारंभिक पूछताछ में केतन ने पुलिस को बताया कि रविवार को ज्योति किसी बात पर गुस्से में आकर बेटी को पीट रही थी. जब उसने इसका विरोध किया, तो ज्योति ने उसे थप्पड़ मार दिया. इसके बाद वह अपना आपा खो बैठा. पहले उसने पत्नी को मुक्का मारा और फिर पजामे की डोरी से उसका गला घोंट कर उसे मार डाला.
दंपति के बीच अक्सर होती थी बहस
एसएचओ राजेश कुमार ने बताया कि अभी तक मृतका के परिवार की तरफ से कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. पुलिस परिवार के आने का इंतजार कर रही है. एसएचओ ने बताया, "हमने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच जारी है. जैसे ही मृतका के परिवार की शिकायत मिलती है, मामला दर्ज कर लिया जाएगा." पड़ोसियों ने बताया कि दंपति के बीच अक्सर बहस होती रहती थी.
बेटे की करतूत पर पिता ने जताई हैरानी
किसी को अंदाजा नहीं था कि यह विवाद जानलेवा बन जाएगा. केतन के पिता विनोद कुमार पाठक घर के बाहर एक छोटा क्लीनिक चलाते हैं. इस घटना के समय वे बाहर थे. उन्होंने भी बेटे की हरकत पर हैरानी जताई है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी से पूछताछ कर रही है. इस बात की भी पड़ताल की जा रही है कि क्या घरेलू कलह पहले से चल रही थी या हत्या एकदम आवेश में की गई.
---- समाप्त ----