aajtak.in | नई दिल्ली | 14 मई 2025, 7:35 AM IST
Punjab Board PSEB 12th Result 2025 Live Updates: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) आज 14 मई को दोपहर 3 बजे कक्षा 12 का रिजल्ट जारी करने जा रहा है. इस साल 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें. रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक आदि जानकारी नीचे दी गई है. रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट - pseb.ac.in पर ऑनलाइन उपलब्ध होगा.
Punjab Board 12th Result Live Updates
How To Check Punjab Board 12th Result 2025, Direct Link Live: पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड (PSEB) कक्षा 12वीं के छात्रों का इंतजार अब खत्म होने वाला है. बोर्ड आज यानी बुधवार, 14 मई 2025 को दोपहर 3 बजे PSEB कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी करेगा. परिणाम जारी होने के बाद छात्र PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाकर अपने मार्क्स ऑनलाइन चेक कर सकेंगे.
Direct Link To Check PSEB 12th Result 2025
इस साल 2.84 लाख छात्र हुए थे परीक्षा में शामिल
वर्ष 2025 की PSEB 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल 2025 तक राज्य भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थीं. इस बार कुल 2,84,452 छात्रों ने परीक्षा में भाग लिया, जिनमें से 2,64,662 छात्र पास हुए. पिछले साल की तुलना में इस साल परिणाम में कुछ बदलाव देखे जा सकते हैं, लेकिन बीते साल की बात करें तो 2024 में कुल पास प्रतिशत 93.04% रहा था. लड़कियों ने 95.74% पास प्रतिशत के साथ लड़कों से बेहतर प्रदर्शन किया था, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 90.74% रहा था.
Steps To Check Punjab Board 12th Result 2025:
Step 1. PSEB की आधिकारिक वेबसाइट pseb.ac.in पर जाएं
Step 2. होमपेज पर दिए गए ‘Class 12th Result 2025’ लिंक पर क्लिक करें
Step 3. अपना रोल नंबर और नाम जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें
Step 4. सबमिट बटन पर क्लिक करें
Step 5. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखाई देगा
Step 6. भविष्य में उपयोग के लिए रिजल्ट को डाउनलोड करें और प्रिंट भी निकाल लें
अगर वेबसाइट पर अधिक ट्रैफिक के कारण रिजल्ट देखने में कठिनाई हो, तो छात्र थोड़ी देर बाद पुनः प्रयास करें. PSEB की ओर से रिजल्ट SMS और DigiLocker जैसी सेवाओं के माध्यम से भी उपलब्ध कराया जा सकता है. रिजल्ट से जुड़े सभी अपडेट समय पर जानने के लिए इस लाइव ब्लॉग के साथ बने रहें. हम आपको पंजाब बोर्ड रिजल्ट 2025 से जुड़ी हर लाइव अपडेट सबसे पहले देंगे.
7:35 AM (24 सेकंड पहले)
PSEB Punjab Board 12th Result 2025 Live: 3लाख से ज्यादा छात्रों को इंतजार
Posted by :- Pallavi Pathak
इस साल पंजाब बोर्ड से करीबन तीन लाख छाक्षों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दी है. इन सभी छात्रों का इंतजार आज दोपहर 3 बजे खत्म हो जाएगा.
7:34 AM (2 मिनट पहले)
PSEB 12th Result 2025: आज दोपहर 3 बजे आएगा पंजाब बोर्ड 12वीं का रिजल्ट
Posted by :- Pallavi Pathak
PSEB बोर्ड कक्षा 12 की परीक्षाएं 19 फरवरी से 4 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थीं. इस साल 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स दोपहर 3 बजे से अपने परिणाम चेक कर सकेंगे.