इंतजार खत्म! भारत में इतनी है Tesla Model Y की कीमत, इन शहरों में होगी कार की बुकिंग

5 hours ago 1

Tesla Model Y Price in India: अमेरिकी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी टेस्ला ने आखिरकार भारतीय बाजार में अपने सफर की शुरुआत कर दी है. कंपनी ने आज मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स अपने पहले शोरूम की शुरुआत के साथ नई इलेक्ट्रिक कार Model Y को आधिकारिक वेबसाइट पर लिस्ट कर दिया है. महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला के इस पहले शोरूम का उद्धाटन किया है.

टेस्ला के इस शोरूम के शुभारंभ के मौके पर देवेंद्र फडणवीस ने टेस्ला को भारत में मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने के लिए आमंत्रित किया. फडणवीस ने कहा कि, इलेक्ट्रिक कारों के मैन्युफैक्चरिंग और चार्जिंग इंफ्रास्ट्रक्चर बनाने के लिए हमारी पॉलिसी अच्छी है. इसके अलावा हम मैन्युफैक्चरिंग को प्रोत्साहित कर रहे हैं. यह एक अच्छी शुरुआत है, हम भारत में अनुसंधान एवं विकास (आरएंडडी) मैन्युफैक्चरिंग देखना चाहते हैं. उन्होंनें कहा कि, मुझे यकीन है कि उचित समय पर टेस्ला इस बारे में सोचेगी.

Tesla Showroom In Mumbai

Tesla ने भारत में अपना पहला शोरूम मुंबई के BKC में शुरू किया है. Photo: REUTERS/Francis Mascarenhas


कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट पर कारों की कीमत का खुलासा कर दिया गया है. कंपनी ने इस कार की शुरुआती कीमत 59.89 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, मुंबई) तय की है. इस कार को रियल व्हील ड्राइव और लांग रेंज वेरिएंट के साथ बाजार में उतारा जाएगा.

Tesla Model Y की कीमत

कंपनी के ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार Model Y की बुकिंग मुंबई, दिल्ली और गुरुग्राम के लिए शुरू की गई है. मुंबई में इसके एंट्री लेवल मॉडल रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 61,07,190 रुपये होगी, जिसमें 2,92,818 रुपये जीएसटी भी शामिल है. वहीं इसके लांग रेंज वेरिएंट की ऑन-रोड कीमत 69,15,190 रुपये होगी जिसमें 3,30,913 रुपये जीएसटी शामिल है. ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार फुल-सेल्फ ड्राइविंग (FSD) वेरिएंट के लिए ग्राहकों को 6 लाख रुपये अलग से देना होगा. 

कैसी है Tesla Model Y:

टेस्ला मॉडल Y के रियर व्हील ड्राइव वेरिएंट को भारतीय बाज़ार में दो अलग-अलग बैटरी पैक (60 kWh और बड़े 75 kWh बैटरी पैक) के साथ पेश किया जा रहा है. इसके RWD वेरिएंट में एक सिंगल इलेक्ट्रिक मोटर दिया गया है, जो लगभग 295 hp की पावर जेनरेट करता है. इसके अलावा 60 kWh की बैटरी एक बार चार्ज करने पर 500 किमी की ड्राइविंग रेंज (WLTP सर्टिफाइड) रेंज देती है. जबकि लॉन्ग रेंज वेरिएंट 622 किमी की ड्राइविंग रेंज देता है.

Tesla Model Y

Tesla Model Y को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ पेश किया जा रहा है. Photo: Tesla

भारत में Tesla Model Y कुल 7 अलग-अलग एक्सटीरियर कलर ऑप्शन और 2 इंटीरियर ट्रिम्स के साथ उपलब्ध होगी. इस कार में 15.4-इंच इंफोटेनमेंट डिस्प्ले (फ्रंट), 8-इंच रियर स्क्रीन, पावर-एडजेस्टेबल फ्रंट सीट्स और स्टीयरिंग कॉलम, डुअल-ज़ोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 19-इंच क्रॉसफ्लो व्हील्स, फिक्स्ड ग्लास रूफ और पावर रियर लिफ्टगेट जैसे फीचर्स दिए जा रहे हैं.

स्पीड और चार्जिंग:

कंपनी का दावा है कि, रियर व्हील ड्राइव वर्जन 5.9 सेकंड में 0 से 100 किमी/घंटा की रफ्तार पकड़ सकता है, वहीं लांग रेंज वर्जन को यही दूरी तय करने में 5.6 सेकंड का समय लगता है. इस कार की बैटरी सुपरचार्जर से महज 15 मिनट में इतनी चार्ज हो जाएगी आपको तकरीबन 238 किमी से 267 किमी तक की ड्राइविंग रेंज मिलेगी. 

दूसरे देशों से काफी महंगी है टेस्ला

टेस्ला मॉडल Y की अमेरिका में शुरुआती कीमत 44,990 डॉलर (करीब 38.63 लाख रुपये), चीन में 263,500 युआन (करीब 31.57 लाख रुपये) और जर्मनी में 45,970 यूरो (करीब 46.09 लाख रुपये) है. वहीं भारतीय बाजार में इसकी शुरुआती कीमत लगभग 60 लाख रुपये है. इस लिहाज से देखा जाए तो दूसरे देशों के मुकाबले ये कार यहां पर काफी महंगी है. 

---- समाप्त ----

Read Entire Article