शाहजहांपुर में पिता ने किया जवान बेटे का कत्ल, लाइसेंसी बंदूक से मारी गोली

5 hours ago 1

जैसे ही बेटे हर्षवर्धन ने अपने पिता ओमकार को रॉड से मारने की कोशिश की. पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से उसको गोली मार दी. गोली लगने के बाद हर्षवर्धन लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

X

हत्या के बाद मौके पर जांच-पड़ताल करती पुलिस (Photo-ITG)

हत्या के बाद मौके पर जांच-पड़ताल करती पुलिस (Photo-ITG)

यूपी के शाहजहांपुर में 65 वर्षीय एक पिता ने लाइसेंसी बंदूक से अपने 32 साल बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के पीछे पिता-बेटे के बीच में आपसी विवाद बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही मौके से हत्या में प्रयुक्त बंदूक भी बरामद कर ली है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है. 

दरअसल, घटना तिलहर कस्बे के निजाम गंज इलाके की है. बताया जा रहा है कि यहां के रहने वाले 32 साल के हर्षवर्धन का अक्सर अपने परिवार में विवाद हुआ करता था. आज हर्षवर्धन और उसके पिता ओमकार के बीच में किसी बात को लेकर विवाद हो गया. जिसपर हर्षवर्धन ने पिता को मारने के लिए लोहे की रॉड उठा ली. 

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पिता

लेकिन जैसे ही उसने अपने पिता को रॉड मारने की कोशिश की. उससे पहले ही पिता ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से हर्षवर्धन को गोली मार दी. गोली लगने के बाद हर्षवर्धन सड़क पर ही लहूलुहान होकर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई. 

सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी पिता ओमकार को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही उसके पास से हत्या में इस्तेमाल की गई बंदूक भी बरामद कर ली है.  फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है. इस वारदात से इलाके के लोग सकते में हैं. 

मामले में एसपी ग्रमीण, दीक्षा भवरे अरुण ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी एक पिता-पुत्र के बीच छीना झपटी में गोली चली है. इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो पता लगा की 32 वर्षीय हर्षवर्धन आए दिन अपने परिवार में झगड़ा और तोड़फोड़ करता रहता था. रात्रि में हर्षवर्धन ने अपने परिवार पर छेनी हथौड़ी से हमला करने की कोशिश की तो आत्मरक्षा पिता ने लाइसेंसी बंदूक उठा ली. इस दौरान छीना झपटी में गोली हर्षवर्धन को लग गई और उसकी मौत हो गई. फील्ड यूनिट पहुंच गई है. अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article