भारत और पाकिस्तान तनाव (India-Pakistan Tension) के बीच बीते कुछ दिनों में भले ही शेयर बाजार (Stock Market) में उथल-पुथल देखने को मिली हो, लेकिन इस बीच डिफेंस सेक्टर की तमाम कंपनियों के स्टॉक्स रॉकेट की तरह भागते हुए नजर आए. इनमें आकाश एयर डिफेंस सिस्टम (Akash Air Defence System) के निर्माण से जुड़ी कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड का शेयर खासा फोकस में रहा. ये वही डिफेंस सिस्टम है, जिसने पाकिस्तान की ओर से आने वाले तुर्किए के घातक ड्रोनों (Trukish Drone) और पाकिस्तानी मिसाइलों को हवा में ही खत्म कर दिया. लगातार गदर मचा रहे इस डिफेंस स्टॉक पर एक्सपर्ट्स भी बुलिश हैं और नया टारगेट प्राइस (BEL Share Target) देते हुए निवेशकों को खरीदारी की सलाह दे रहे हैं.
Indo-PAK टेंशन के बाद तूफानी तेजी
BEL Share पिछले कुछ दिनों से लगातार तेजी के साथ कारोबार कर रहा है. खासतौर पर भारत और पाकिस्तान के बीच पहलगाम आतंकी हमले के बाद चरम पर पहुंचे तनाव के बाद से ये चढ़ता ही चला जा रहा है. बीते 8 मई से लेकर अब तक इस शेयर के भाव में 23 फीसदी का उछाल आया है. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी ये 366.90 रुपये के लेवल पर ओपन हुआ और कुछ ही मिनटों में 4 फीसदी से ज्यादा उछलकर 380 रुपये के करीब पहुंचकर कारोबार करने लगा. इस तेजी के चलते कंपनी का मार्केट कैप (BEL Market Cap) भी बढ़कर 2.77 लाख करोड़ रुपये हो गया.
एक्सपर्ट्स बोले- 430 रुपये तक जाएगा शेयर
Defence Sector के तमाम शेयरों के बीच बीईएल शेयर में आए जोरदार उछाल को देखकर ब्रोकरेज हाउस भी इसे लेकर बुलिश नजर आ रहे हैं और पॉजिटिव रिस्पांस दे रहे हैं. मार्केट एक्सपर्ट निर्मला बंग की मानें तो उन्हें डिफेंस स्टॉक पसंद है, क्योंकि आपातकालीन खरीद आदेशों से मजबूत ऑर्डर बुक देखने को मिलती है. उन्होंने कहा कि इसका सबसे अच्छा और ताजा उदाहरण बीईएल है, जो आकाशतीर सिस्टम (Akashteer System) में बड़ा रोल निभाती है. इसके 90 प्रतिशत उत्पाद स्वदेशी रूप से विकसित किए गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि
के शेयर (BEL Stock)के लिए मार्जिन की कहानी आकार ले रही है और अच्छे संकेत मिल रहे हैं. ब्रोकरेज नुवामा इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज (Nuvama) ने इस शेयर के लिए Buy रेटिंग को बरकरार रखते हुए बीईएल का टारगेट प्राइस पूर्व के 385 रुपये से बढ़ाकर 430 रुपये कर दिया है.
इन ब्रोकरेज ने भी दिया नया टारगेट
Nuvama के अलावा एमओएफएसएल ने कहा कि बीईएल के चौथी तिमाही के नतीजे एबिटा और पीएटी स्तर पर उसके अनुमान से आगे रहे हैं. ऐसे में हम उम्मीद से बेहतर मार्जिन प्रोफाइल को देखते हुए अपने अनुमानों को बढ़ा रहे हैं और इस शेयर के 410 रुपये पर पहुंचने की उम्मीद कर रहे हैं. इसके साथ ही निवेशकों को खरीदारी की सलाह दे रहे हैं. Antique Stock Broking ने भी 422 रुपये के नए टारगेट प्राइस (BEL Target Price) के साथ बाय रेटिंग बनाए रखा है.
Namura से भी शेयर को Buy रेटिंग
नोमुरा इंडिया (Nomura India) की ओर से बीईएल को लेकर पॉजिटिव रुख कायम रखा गया है. ब्रोकरेज ने कंपनी के मार्च तिमाही के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा है कि BEL का समायोजित पीएटी करीब 2,100 करोड़ रुपये रहा, जो 18 प्रतिशत अधिक है. इसके अलावा कंपनी का रेवेन्यू 9120 करोड़ रुपये रहा जो पूर्वानुमानों से 3 प्रतिशत अधिक है. इसके साथ ही EBITA अनुमान से 27 प्रतिशत अधिक रहा है. ऐसे में हम 363 रुपये के टारगेट प्राइस के साथ BEL Share के लिए Buy रेटिंग को बरकरार रख रहे हैं.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)