इस रंग के गणपति घर में रखने से बढ़ती है धन-दौलत, गणेश चतुर्थी पर जरूर लाएं

3 hours ago 1

Lord Ganesha

पूरे देश में गणेश चतुर्थी का त्योहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है. इस साल 27 अगस्त यानी कल से गणेशोत्सव का शुभारंभ हो रहा है. इस दिन बहुत से लोग घर में गणपति जी की स्थापना करते हैं. ऐसे में गणेश चतुर्थी पर भगवान गणेश की मूर्ति का चयन बहुत महत्वपूर्ण होता है. (Photo Credit: Pexels)

Lord Ganesha

वैदिक ज्योतिष के अनुसार, जितनी महत्वपूर्ण भगवान गणेश की मूर्ति होती है, उतना ही महत्व भगवान गणेश की मूर्ति के रंग का होता है. आइए जानते हैं कि अलग-अलग मनोकामनाओं के लिए किस रंग के गणपति की स्थापना करना उत्तम होता है. (Photo Credit: Pexels)

Lord Ganesha

पीले रंग के गणपति को हरिद्रा गणपति के नाम से जाना जाता है, जो कि 6 भुजाधारी होते हैं. इनका रंग हल्दी जैसा होता है. वास्तु के मुताबिक, इनकी स्थापना पूजाघर में की जाती है और इनकी स्थापना से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है. इस गणपति के घर आने से आर्थिक स्थिति भी अच्छी होती है. (Photo Credit: Pexels)

Lord Ganesha

लाल रंग के स्वामी मंगल माने जाते हैं, जिन्हें शक्ति का प्रतीक कहा जाता है. लाल रंग के गणपति संकष्टहरण गणपति के नाम से जाने जाते हैं. इनकी स्थापना विशेष रूप से ऑफिस या कार्यक्षेत्र में करना शुभ माना जाता है. (Photo Credit: Pexels)
 

Lord Ganesha

सफेद रंग के गणपति को शुभ्र गणपति या द्विज गणपति के नाम से जाना जाता है. सफेद रंग शांति का प्रतीक माना जाता है इसलिए इनको भी बुद्धि, विद्या और शांति का सूचक माना जाता है. छात्रों की स्टडी टेबल पर ऐसे गणपति को रखना शुभ होता है. (Photo Credit: Pexels)

Lord Ganesha

नीले रंग के गणपति को उच्छित गणपति के नाम से जाना जाता है, जो कि चार भुजाधारी होते हैं. इनकी उपासना तंत्र विद्या से जुड़े कर्मकांडों में करना उचित समझा जाता है. (Photo Credit: Pexels)

Lord Ganesha

नीले रंग के गणपति का पूजन शुद्धि और अशुद्धि के लिए भी किया जाता है. इसलिए, इनकी पूजा करने से पहले किसी पंडित या ज्योतिष की राय जरूर लें. (Photo Credit: Pexels)

Lord Ganesha

केसरी रंग के गणपति का पूजन बहुत ही लाभकारी माना जाता है. कहते हैं कि ये रंग भगवान गणेश का सबसे प्रिय है. वहीं वास्तु शास्त्र के मुताबिक, घर में केसरी रंग के गणपति की स्थापना करने से जीवन का शुभता का संचार होता है.(Photo Credit: Pexels)

Read Entire Article