कंबोडिया-थाईलैंड जंग: कट्टर दोस्त अब बने दुश्मन, देखें विवाद की टाइमलाइन

10 hours ago 1

कंबोडिया और थाईलैंड के बीच भीषण युद्ध जारी है. कभी कट्टर दोस्त रहे ये दोनों मुल्क अब एक-दूसरे का वजूद मिटाने पर आमादा हैं. थाईलैंड लड़ाकू विमानों और तोपों से हमले कर रहा है, जबकि कंबोडिया ने बारूदी सुरंगें बिछाकर थाईलैंड की जमीनी घुसपैठ को रोका है. रिपोर्ट के अनुसार, कंबोडिया ने रूसी बीएम-21 रॉकेट सिस्टम का इस्तेमाल किया है, जिससे थाईलैंड में काफी नुकसान हुआ है.

Read Entire Article