कानपुर और आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जाता है कि रविवार को एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक ई-मेल भेजकर यह धमकी दी गई. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने एयरपोर्ट की जांच की.
X
सांकेतिक तस्वीर
कानपुर और आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है. बताया जाता है कि रविवार को एयरपोर्ट डायरेक्टर को एक ई-मेल भेजकर यह धमकी दी गई. जिसके बाद बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने एयरपोर्ट की जांच की. हालांकि, तलाशी के दौरान कुछ संदिग्ध नहीं मिला. वहीं सुरक्षा के मद्देनजर एयरपोर्ट की सिक्योरिटी भी बढ़ा दी गई है. सीआईएसएफ, वायुसेना और पुलिस के अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है.
परिसर में आने-जाने वाले लोगों की जांच की जा रही है. वहीं, बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड को भी तैनात किया गया है. कानपुर एयरपोर्ट डायरेक्टर संजय कुमार ने बताया कि सुबह करीब साढ़े दस बजे एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी वाला ईमेल मिला. देशभर के कई एयरपोर्ट पर इसी तरह के ईमेल भेजे गए हैं.
यह भी पढ़ें: गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड के नाम से फर्जी मेल आईडी बनाई, 20 जगहों को बम से उड़ाने की धमकी दी, शादी नहीं होने से थी नाराज
ईमेल मिलने के बाद सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. सीआईएसएफ, सेना और पुलिस लगातार स्थिति पर नजर रख रही है. हालांकि, विमान परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा है. यात्रियों को भी किसी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ा है.
सुरक्षा की दृष्टि से एयरपोर्ट पर कड़ी चेकिंग की जा रही है. आने जाने वाले हर लोगों पर नजर रखी जा रही है. वहीं, एयरपोर्ट पर आने वाले लोगों से भी अपील की गई है कि वो किसी भी संदिग्ध को देखने पर तुरंत अधिकारियों को सूचना दें.