भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करने उनके सरकारी आवास पहुंचे. यह मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब राजनीतिक हलकों में बृजभूषण परिवार को लेकर चर्चाएं तेज हैं.
X
प्रतीक भूषण और पिता बृजभूषण सिंह की मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं. (File Photo: ITG)
भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के बेटे और विधायक प्रतीक भूषण शरण सिंह मंगलवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य से मुलाकात करने उनके सरकारी आवास पहुंचे. यह मुलाकात ऐसे वक्त पर हुई है जब राजनीतिक हलकों में बृजभूषण परिवार को लेकर चर्चाएं तेज हैं.
इससे ठीक एक दिन पहले, सोमवार को बृजभूषण शरण सिंह स्वयं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर चुके हैं. लगातार दो दिनों में योगी और मौर्य से हुई इन मुलाकातों को राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
हालांकि, दोनों मुलाकातों को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है, लेकिन अटकलें लगाई जा रही हैं कि आने वाले विधानसभा उपचुनाव या संगठनात्मक फेरबदल से जुड़ी चर्चा इन मुलाकातों का कारण हो सकती है. भाजपा नेतृत्व से करीबी संवाद को लेकर बृजभूषण परिवार की सक्रियता राजनीतिक गलियारों में एक बार फिर सुर्खियों में है.
---- समाप्त ----