बीजेपी में मंथन का दौर जारी: अध्यक्ष पद, कैबिनेट विस्तार और सांगठनिक चुनावों पर टिकी हैं निगाहें

8 hours ago 1

लोकसभा चुनाव 2024 के नतीजों के बाद भारतीय जनता पार्टी के भीतर राजनीतिक गतिविधियां लगातार चल रही हैं. पार्टी के अंदरूनी गलियारों में हलचल है, फैसलों को लेकर बैठकों का दौर जारी है और चर्चाएं जोरों पर हैं. सवाल यह है कि आखिर बीजेपी के अंदर क्या चल रहा है? क्या कुछ बड़ा होने वाला है?

बीजेपी के मौजूदा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का कार्यकाल 2024 के लोकसभा चुनाव तक बढ़ा दिया गया था, लेकिन चुनाव संपन्न होने के बाद भी अब तक नया अध्यक्ष नियुक्त नहीं हुआ है. पार्टी के वरिष्ठ नेता मानते हैं कि बीजेपी एक ऐसा दल है जहां निर्णय तेजी से लिए जाते हैं, लेकिन उससे पहले लंबा मंथन चलता है. यही कारण है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के नाम पर अब तक अंतिम निर्णय नहीं लिया गया है.

सूत्रों के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव उत्तर प्रदेश, गुजरात, हरियाणा और दिल्ली जैसे राज्यों में सांगठनिक चुनावों के बाद ही संभव है. लेकिन इन राज्यों में सांगठनिक चुनावों की तिथि अभी तय नहीं हुई है, जिससे यह प्रक्रिया और लंबी खिंच सकती है. 

यह भी पढ़ें: 5 दिन के मॉनसून सत्र से तय हो जाएगा बिहार का चुनावी एजेंडा, जानिए तेजस्वी-नीतीश और बीजेपी का प्लान

मोदी कैबिनेट में फेरबदल की चर्चा

बीजेपी सूत्रों का कहना है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के तुरंत बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कैबिनेट में भी विस्तार किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस बार पार्टी की रणनीति युवा चेहरों को आगे लाने की है. साथ ही यह विचार भी किया जा रहा है कि वर्तमान कैबिनेट मंत्रियों को संगठन में नई जिम्मेदारी दी जाए.

राज्यों में भी होने हैं बड़े कई बदलाव

राष्ट्रीय स्तर के साथ-साथ राज्य स्तर पर भी बड़े फैसले लंबित हैं. उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड जैसे बीजेपी शासित राज्यों में कैबिनेट विस्तार की चर्चा है. पार्टी नेतृत्व इन फैसलों को लेकर जल्द ही निर्णायक कदम उठा सकता है. सूत्र बताते हैं कि आठ राज्यों में कैबिनेट विस्तार की योजना लगभग तैयार है और इसका क्रियान्वयन निकट भविष्य में हो सकता है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article