सीनियर भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा का मानना है कि विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद टीम इंडिया को नंबर 4 की जगह तय करने में कुछ समय और कुछ सीरीज लग सकती हैं. पुजारा ने कहा कि यह बल्लेबाजी क्रम में एक बेहद महत्वपूर्ण स्थान है और यहां किसी ऐसे बल्लेबाज़ की जरूरत है जो लगातार प्रदर्शन कर सके.
कोहली ने सोमवार (12 मई) को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए अपने टेस्ट करियर को अलविदा कह दिया. वह नवंबर 2013 में सचिन तेंदुलकर के संन्यास के बाद भारतीय टेस्ट टीम में नंबर 4 पर प्रमुख बल्लेबाज बन गए थे और 98 मैचों में इस स्थान पर बल्लेबाज़ी की.
क्या बोले चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने कहा, 'हमें यह तय करने में कुछ सीरीज लगेंगी कि नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करने के लिए सबसे उपयुक्त खिलाड़ी कौन है, क्योंकि यह एक अहम स्थान है. आपको अपनी टीम का सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज़ इस क्रम पर चाहिए. इस समय मुझे लगता है कि टीम मैनेजमेंट को यह तय करना होगा कि कौन सबसे ज़्यादा उपयुक्त है.'
यह भी पढ़ें: 2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित-विराट? सुनील गावस्कर ने दिया हैरान करने वाला जवाब
भारत की अगली टेस्ट सीरीज इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज होगी, जो ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के नए चक्र की शुरुआत भी करेगी. इस सीरीज में विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों के बिना भारत मैदान पर उतरेगा. 2024 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज के दौरान भारत ने कोहली की अनुपस्थिति में नंबर 4 पर चार अलग-अलग बल्लेबाजों को आज़माया था. पुजारा ने कहा कि इंग्लैंड की सीरीज इस पोजिशन के लिए किसी बल्लेबाज को स्थापित करने का अच्छा मौका हो सकती है.
यह भी पढ़ें: टेस्ट से संन्यास के अगले ही दिन वृंदावन पहुंचे विराट कोहली, पत्नी अनुष्का संग प्रेमानंद महाराज से मिले
उन्होंने कहा कि अभी कई खिलाड़ी टीम में अपनी जगह बना रहे हैं और कोई भी पूरी तरह से सेट नहीं है. यह एक प्रक्रिया है जिसमें समय लगेगा. जो खिलाड़ी इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन करेगा, वह नंबर 4 की जगह का मजबूत दावेदार बन सकता है.
गिल के सवाल पर क्या बोले पुजारा
पुजारा ने स्वीकार किया कि शुभमन गिल को नंबर 4 के लिए एक विकल्प माना जा सकता है, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि गिल को नई गेंद के खिलाफ खेलना ज़्यादा पसंद है. उन्होंने कहा, 'वह (गिल) एक विकल्प हो सकते हैं, लेकिन अभी वह नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी कर रहे हैं. सवाल यह है कि क्या वह अपनी पोजीशन बदलना चाहेंगे? शुभमन वो खिलाड़ी हैं जो नई गेंद के खिलाफ बेहतर खेलते हैं. पहले वह ओपनिंग करते थे, और अब नंबर 3 पर हैं. क्या वह पुराने गेंद से भी वैसा ही प्रदर्शन कर पाएंगे? यह अभी बड़ा सवाल है."
पुजारा ने यह भी कहा कि शुभमन गिल शीर्ष क्रम में ही अधिक फिट बैठते हैं, लेकिन अगर वह इंग्लैंड दौरे में नंबर 4 पर सफल होते हैं, तो वह लंबे समय के लिए उस स्थान को भर सकते हैं.