कौन थीं PAK एक्ट्रेस हुमैरा असगर? 2 साल काम को तरसीं, आखिर किस बात का था डर?

7 hours ago 1

पाकिस्तानी एक्ट्रेस और रियलिटी टीवी स्टार हुमैरा असगर की डेडबॉडी उनके घर पर मिली. 15 दिन पहले एक्ट्रेस की मौत हो गई थी, लेकिन इसके बारे में किसी को पता नहीं लग पाया था. पुलिस ऑफीशियल्स का कहना रहा कि हुमैरा की लाश सड़ने लगी थी, जब उनको खबर मिली. हालांकि, अबतक ये साफ नहीं हो पाया है कि आखिर हुमैरा की मौत क्यों हुई?

बता दें कि हुमैरा, 32 साल की थीं. वो कराची स्थित डिफेंस हाउसिंग अथॉरिटी के एक अपार्टमेंट में रहती थीं, जहां उनकी लाश मिली है. ये अपार्टमेंट हुमैरा ने किराए पर लिया हुआ था. जबसे हुमैरा की मौत की खबर सामने आई है, हर कोई चौंका हुआ है. पाकिस्तानी एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री में मातम पसरा है. कई सेलेब्स ने हुमैरा की मौत पर शोक व्यक्त किया है. 

कौन हैं हुमैरा?
हुमैरा असगर, पाकिस्तान की जानी-मानी एक्टर, मॉडल और रियलिटी टीवी स्टार रह चुकी हैं. इनका जन्म लाहौर में हुआ था. वजुअल एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स में इन्होंने ट्रेनिंग ली हुई थी. इसके अलावा आर्ट एंड डिजाइन से इन्होंने पढ़ाई की थी. साल 2013 में हुमैरा ने अपने मॉडलिंग करियर से शुरुआत की थी. इसके बाद ये टीवी पर नजर आईं. 'लाली', 'बेनाम', 'चल दिल मेरे' समेत कई पाकिस्तानी ड्रामा सीरियल्स का ये हिस्सा रहीं. दर्शकों के बीच अपना नाम और चेहरा बनाया. 

इसके बाद साल 2015 में हुमैरा ने फिल्म डेब्यू किया. आखिरी बार इन्हें साल 2021 में फिल्म 'लव वैक्सीन' में देखा गया था. हुमैरा को और पॉपुलैरिटी रियलिटी शो 'तमाशा घर' से मिली. ARY डिजिटल पर ये प्रसारिच हुआ था. बिग बॉस जैसा ही इस शो का फॉर्मैट था. इन्हें सबसे ज्यादा 'अहसान फरामोश' टीवी ड्रामा में देखा गया. इस शो के लिए इनके काम की काफी सराहना हुई थी. 

फिर साल 2023 में हुमैरा को नेशनल वुमन लीडरशिप अवॉर्ड मिला. इंस्टाग्राम पर हुमैरा ने इसके बारे में फैन्स को जानकारी दी थी. वो इसे लेकर काफी खुश थीं. इंस्टाग्राम पर हुमैरा की 715,000 फॉलोइंग थी. हालांकि, बीते साल सितंबर से हुमैरा कुछ खास सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं थीं. इंस्टाग्राम बायो पर एक नजर डौदाएं तो हुमैरा पेशे से पेंटर और स्कल्पचर भी थीं. फिटनेस को लेकर ये कुछ वीडियो डालती रहती थीं. अब अब हुमैरा हमारे बीच नहीं रहीं. रह गई हैं तो बस उनकी यादें...

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article