खुद को IAS बताकर जमाता था रौब... मुंबई से फर्जी अफसर गिरफ्तार

1 week ago 1

मुंबई पुलिस ने एक 32 वर्षीय युवक को गिरफ्तार किया है. आरोपी खुद को आईएएस अधिकारी बताता था और भारत सरकार लिखी नंबर प्लेट की कार से सफर करता था.

X

सांकेतिक तस्वीर

सांकेतिक तस्वीर

मुंबई पुलिस ने एक 32 वर्षीय व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी खुद को आईएएस अधिकारी बताकर मुंबई में एक कस्टम गेस्ट हाउस में रुका था. आरोपी 'भारत सरकार' नाम की प्लेट वाली कार से यात्रा करता था. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी. आरोपी की पहचान बिहार के रहने वाले चंद्रमोहन सिंह के रूप में हुई है.

आरोपी गृह मंत्रालय का कर्मचारी होने का दावा करके कस्टम की सुविधा में रुका था. अधिकारी ने बताया कि वह 'भारत सरकार' नाम की प्लेट वाली कार में घूमता था. उसे दादर में एक ट्रैफिक कांस्टेबल ने सड़क नियम के उल्लंघन के लिए रोका भी था, लेकिन वह खुद को भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) का अधिकारी बताकर भागने में सफल रहा.

 यह भी पढ़ें: 183 करोड़ के फर्जी बैंक गारंटी घोटाले में CBI का बड़ा एक्शन, PNB के वरिष्ठ प्रबंधक समेत दो गिरफ्तार

हालांकि, इसी बीच एक गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने शनिवार को मलाड इलाके में एक होटल के बाहर सिंह को एक कार में ड्राइवर के साथ घूमते हुए देखा. अधिकारी ने बताया कि उसने पहले खुद को आईएएस अधिकारी बताया और फर्जी पहचान पत्र दिखाया, लेकिन जांच के दौरान उसने कबूल किया कि दस्तावेज जाली थे.

पुलिस को उसके पास से एक और दस्तावेज भी मिला, जिसमें दावा किया गया था कि वह रक्षा मंत्रालय में काम करता है. अधिकारी ने बताया कि जालसाज को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया और उसके खिलाफ संबंधित कानूनी प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया. पुलिस को अभी तक सिंह के आईएएस अधिकारी बनने के पीछे के मकसद का पता नहीं चल पाया है. पुलिस इस मकसद का पता लगाने के लिए जांच कर रही है. 

Live TV

Read Entire Article