उत्तर प्रदेश में सहारनपुर के थाना नानौता क्षेत्र के भावसी रायपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई.यहां 22 साल की 7 महीने की गर्भवती युवती अनीता की हत्या कर दी गई. अनीता मुजफ्फरनगर के वेलहना गांव की रहने वाली थी और उसने एक साल पहले विशाल नामक युवक से प्रेम विवाह किया था. तीन दिन पहले ही विशाल उसे अपने गांव लेकर आया था, लेकिन उसके घरवाले इस रिश्ते से खुश नहीं थे.
बताया जा रहा है कि 19 मई को विशाल के बाहर जाने के बाद, घरवालों ने अनीता की हत्या कर शव को बोरे में भरकर पास के गन्ने के खेत में फेंक दिया. देर रात खेतों में काम करने गए ग्रामीणों को बदबू के चलते शक हुआ और जब पुलिस बुलाई गई, तो उसमें बोरे में अनीता की लाश मिली.
फोरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए और अनीता की पहचान दस्तावेजों के जरिए की गई. अनीता के चचेरे भाई अंकुर ने आरोप लगाया कि विशाल के घरवाले उनकी शादी से नाराज थे और इसी वजह से उसकी पत्नी की हत्या की गई. विशाल की बहन ने भी पूछताछ में स्वीकार किया कि घरवालों ने ही हत्या को अंजाम दिया. उसका कहना था कि भाई अनीता से प्यार करता था और गर्भवती होने के कारण उसे छोड़ना नहीं चाहता था, जिससे घर में लगातार झगड़े हो रहे थे.
19 तारीख को गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा डायल 112 पर फोन करके सूचना दी गई कि इस परिवार के लोग अपनी बहू की हत्या कर उसके शव को लेकर गांव से फरार हो गए हैं, इस सूचना पर डायल 112 गांव पहुंची और काफी ढूंढने पर ऐसा कुछ नहीं मिला तो पुलिस ने जिस नंबर से कॉल आई थी इस नंबर को दोबारा कॉल की. लेकिन वह नंबर स्विच ऑफ मिला. जब देर रात गांव के बाहर खेत में महिला का शव पड़ा मिला तो फिर पुलिस हरकत में आई.
एसएसपी रोहित सजवाण ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और मायके वालों की शिकायत के आधार पर ससुराल वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद से फरार हैं. इस निर्मम हत्या से गांव में दहशत का माहौल है और स्थानीय लोग न्याय की मांग कर रहे हैं.