गलवान टकराव के बाद राष्ट्रपति जिनपिंग के साथ जयशंकर की पहली मुलाकात, चीन के साथ रिश्तों पर कही ये बात

5 hours ago 1

विदेश मंत्री एस. जयशंकर इस समय चीन में हैं. उन्होंने मंगलवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. जयशंकर शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए बीजिंग पहुंचे हुए हैं.

जयशंकर ने चीनी राष्ट्रपति के साथ मुलाकात की तस्वीर शेयर करते हुए कहा कि आज सुबह बीजिंग में SCO के विदेश मंत्रियों के साथ मैंने राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. इस दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पीएम नरेंद्र मोदी का संदेश भी चीनी राष्ट्रपति को दिया. राष्ट्रपति जिनपिंग को हमारे द्विपक्षीय संबंधों के बारे में बताया. इस मामले में हमारे नेताओं के मार्गदर्शन को महत्व दिया.

Called on President Xi Jinping this morning in Beijing along with my fellow SCO Foreign Ministers.

Conveyed the greetings of President Droupadi Murmu & Prime Minister @narendramodi.

Apprised President Xi of the recent development of our bilateral ties. Value the guidance of… pic.twitter.com/tNfmEzpJGl

— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) July 15, 2025

बता दें कि शी जिनपिंग से जयशंकर की यह मुलाकात शंघाई सहयोग संगठन के विदेश मंत्रियों की बैठक के मौके पर हुई. 2020 में हुई गलवान हिंसा के बाद जयशंकर पहली बार चीन पहुंचे हैं. इससे पहले जयशंकर ने चीन के विदेश मंत्री वांग यी से भी द्विपक्षीय चर्चा की थी. 

इससे पहले जयशंकर सिंगापुर में थे, जहां उन्होंने भारत-सिंगापुर मंत्रिस्तरीय गोलमेज समिट में हिस्सा लिया था. बता दें कि 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों के बीच हुई हिंसक झड़प के पांच साल बाद पहली बार जयशंकर चीन पहुंचे हैं. वह मंगलवार को तियानजिन में एससीओ के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होंगे. साथ ही चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ द्विपक्षीय वार्ता करेंगे. इस दौरान एलएसी पर तनाव कम करने, सीमा पर शांति बनाए रखने और व्यापार एवं निवेश से जुड़े मुद्दों पर चर्चा होगी. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article