गाजीपुर में भीषण सड़क हादसा... तेज रफ्तार ट्रक ने दो युवकों को रौंदा, मौके पर हुई मौत

6 hours ago 1

गाजीपुर में मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई. अभिषेक गुप्ता (20) और किशन प्रजापति (19) बाइक से अस्पताल जा रहे थे, तभी बकसुपुर के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और जांच जारी है.

X

प्रतीकात्मक फोटो.

प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले में मंगलवार को तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया. यह हादसा कोतवाली थाना क्षेत्र के बकसुपुर गांव के पास हुआ. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान 20 वर्षीय अभिषेक गुप्ता और 19 वर्षीय किशन प्रजापति के रूप में हुई है. अभिषेक मूल रूप से बिरनो थाना क्षेत्र के भर्सर गांव का रहने वाला था, लेकिन वह पढ़ाई के सिलसिले में अपने ननिहाल आदर्श नगर में रह रहा था. मंगलवार को अभिषेक अपने दोस्त किशन के साथ बाइक से राजदेपुर देहाती स्थित सिंह अस्पताल जा रहा था.

यह भी पढ़ें: Sonam Raghuvanshi: कन्फ्यूजन में गलत गाजीपुर पहुंच गई थी सोनम? क्या जाना था फतेहपुर वाले गांव,  राज की मां ने उठाया सस्पेंस से पर्दा

जैसे ही उनकी बाइक बकसुपुर गांव के पास मोड़ पर पहुंची, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी. कोतवाली थाना प्रभारी दिन दयाल पांडेय ने बताया कि हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है.

इस हादसे के बाद इलाके में शोक की लहर फैल गई है. दोनों मृतक युवकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की जांच जारी है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article