शुभमन गिल का भारतीय कप्तान के तौर पर टेस्ट क्रिकेट में आगाज अच्छा नहीं रहा था. शुभमन की कप्तानी में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथों लीड्स टेस्ट मैच में 5 विकेट से शिकस्त झेलनी पड़ी थी. शुभमन ने उस मुकाबले में बल्ले से अच्छा प्रदर्शन करते हुए शतकीय पारी जरूर खेली थी, लेकिन वो टीम के काम नहीं आई.
लीड्स टेस्ट में हार के बाद शुभमन गिल की कप्तानी पर इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने सवाल उठाए थे. नासिर हुसैन ने कहा था कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की तरह उनकी कप्तानी में चमक देखने को नहीं मिली. टीम इंडिया के पूर्व स्पिनर मुरली कार्तिक ने भी शुभमन की कैप्टेंसी पर सवाल खड़े किए थे. हालाांकि पूर्व कोच रवि शास्त्री ने शुभमन का सपोर्ट किया था.
यह भी पढ़ें: '3 साल दीजिए, भले हम इंग्लैंड में...', शुभमन गिल पर रवि शास्त्री को पूरा यकीन, चयनकर्ताओं से की ये अपील
अब भारतीय टीम के पूर्व कप्तान मोहम्मद अजहरुद्दीन भी शुभमन गिल के बचाव में उतर आए हैं. अजहरुद्दीन ने कहा कि शुभमन गिल की कप्तानी के बारे में बात करना अभी जल्दबाजी होगी, उन्हें पूरा मौका मिलना चाहिए क्योंकि उन्होंने अभी-अभी जिम्मेदारी संभाली है. अजरुद्दीन का मानना है कि शुभमन की आलोचना करना सही नहीं है.
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने कहा, 'यह कप्तान के तौर पर उनका पहला मैच था. इतनी जल्दी आप कप्तानी के बारे में बात नहीं कर सकते. हमें उन्हें पूरा मौका देना चाहिए और उन्होंने अभी-अभी कमान संभाली है. उन्हें भरपूर समर्थन भी करना चाहिए. हम सिर्फ खिलाड़ियों की शिकायत और आलोचना नहीं कर सकते.'
अजहरुद्दीन ने एजबेस्टन में होने वाले दूसरे टेस्ट मैच के लिए भी भारतीय टीम को खास सलाह दी. अजहरुद्दीन का मानना है कि इस मुकाबले के लिए भारतीय टीम को अपना कॉम्बिनेशन दुरुस्त करना होगा, साथ ही गेंदबाजी भी सही होनी चाहिए. अजहरुद्दीन ने कहा, 'हम बल्लेबाजी के ध्वस्त होने के कारण हारे. लेकिन अब सही खिलाड़ियों का चयन करना होगा और गेंदबाजी भी बेहतर होनी चाहिए.'
'यह भी पढ़ें: IND vs ENG: शुभमन गिल की कप्तानी पर भड़का ये पूर्व भारतीय दिग्गज, हार का फोड़ा ठीकरा
बुमराह को लेकर क्या बोले अजहर?
मोहम्मद अजहरुद्दीन ने यह भी कहा कि टीम इंडिया लीड्स टेस्ट में जसप्रीत बुमराह पर बहुत ज्यादा निर्भर हो गई थी. अजहरुद्दीन कहते हैं, 'हम बुमराह पर बहुत निर्भर हो गए हैं. हर बार उनसे मैजिक की उम्मीद नहीं की जा सकती. आपको और अधिक अनुभवी गेंदबाजों की जरूर है. उन्हें कुलदीप यादव को खिलाना चाहिए.'