भारतीय बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद इंग्लैंड के पूर्व ऑलराउंडर मोईन अली का मानना है कि यह भारतीय टीम के लिए एक बड़ी क्षति और इंग्लैंड के लिए बड़ा फायदा है. उन्होंने कहा कि इंग्लैंड में अगले महीने से शुरू हो रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में रोहित और विराट जैसे अनुभवी खिलाड़ियों की अनुपस्थिति मेजबान टीम के लिए विशाल बढ़त साबित होगी. यह सीरीज 20 जून से हेडिंग्ले, लीड्स में शुरू होगी और इसके साथ ही आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 का भी आगाज होगा.
क्या बोले मोईन अली
मोईन अली ने एक मीडिया इंटरव्यू में कहा, 'यह इंग्लैंड के लिए निश्चित तौर पर एक बडी बढ़त है. दोनों खिलाड़ी कई बार इंग्लैंड दौरे पर आ चुके हैं और उन्हें यहां के हालात का अच्छा अनुभव है. मुझे याद है कि पिछली बार जब भारत इंग्लैंड आया था, तो रोहित ने शानदार बल्लेबाज़ी की थी. वे दोनों मजबूत नेतृत्वकर्ता भी हैं. इसलिए, यह भारतीय टीम के लिए एक बहुत बड़ा नुकसान है.
यह भी पढ़ें: रोहित फिर विराट, 5 दिन में दो दिग्गजों के टेस्ट संन्यास से हैरान हुआ ये दिग्गज, बोला- फैंस के सामने...
"शुभमन गिल बन सकते हैं कप्तान"
मोईन अली का मानना है कि टेस्ट कप्तानी के लिए शुभमन गिल सबसे आगे हैं, हालांकि उनके पास लंबे प्रारूप में नेतृत्व का अनुभव नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर जसप्रीत बुमराह फिट होते, तो वह बेहतर विकल्प हो सकते थे. मोईन ने कहा कि मुझे लगता है कि कप्तान शुभमन गिल होंगे. आदर्श रूप से बीसीसीआई जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाना चाहेगा क्योंकि उन्होंने पहले यह भूमिका निभाई भी है. लेकिन उनके चोट को देखते हुए, हो सकता है वह पूरी सीरीज न खेल पाएं.
"इंग्लैंड की परिस्थितियों में नए कप्तान के लिए मुश्किल"
अली ने कहा कि इंग्लैंड में आकर कप्तानी करना किसी के लिए भी कठिन होता है, खासकर जब आप पहली बार यह जिम्मेदारी निभा रहे हों. लेकिन मैं कभी भी भारत को कम आंकने की गलती नहीं करूंगा, खासकर उनके बल्लेबाज़ों की काबिलियत को. मोईन अली ने यह भी कहा कि भारत के पास प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं, लेकिन उनमें से कई को इंग्लैंड में खेलने का अनुभव नहीं है, जो इस दौरे में एक चुनौती बन सकती है.
यह भी पढ़ें: फैमिली, युवाओं को चांस या 2027 की प्लानिंग...विराट कोहली के अचानक टेस्ट संन्यास के पीछे हैं ये 5 कारण
"विराट कोहली टेस्ट क्रिकेट के अग्रदूत थे"
विराट कोहली के टेस्ट संन्यास पर मोईन अली ने गहरी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा यह टेस्ट क्रिकेट के लिए एक बहुत बड़ा झटका है. वह इस फॉर्मेट के एक अग्रदूत रहे हैं. वह हमेशा टेस्ट क्रिकेट को आगे बढ़ाते रहे. उनके आने के बाद स्टेडियम भरने लगे. सचिन तेंदुलकर के बाद, वह एकमात्र ऐसे खिलाड़ी थे जिन्हें देखने के लिए भीड़ उमड़ती थी. उनका रिकॉर्ड शानदार है, खेलने का अंदाज़ आक्रामक और देखने में लाजवाब. वह एक बेहतरीन कप्तान भी थे. टेस्ट क्रिकेट को उनकी बहुत याद आएगी.