ग्रीस में महसूस किए गए भूकंप के झटके, 6.3 थी तीव्रता से कांपी धरती

1 week ago 1

ग्रीस के क्रेते (Crete) में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं. जर्मन रिसर्च सेंटर फॉर जियोसाइंसेज (GFZ) ने बताया कि बुधवार को ग्रीस के क्रेते द्वीप पर 6.3 तीव्रता का भूकंप आया. GFZ ने बताया कि भूकंप 83 किलोमीटर (51.57 मील) की गहराई पर था. अभी तक भूकंप के बाद किसी बड़े नुकसान की किसी तरह की जानकारी नहीं है. 

स्थानीय अधिकारी और इमरजेंसी टीमें स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रही हैं और निवासियों से सतर्क रहने का आग्रह कर रही हैं.

मिस्र में भी हिली धरती

ग्रीस के साथ ही मिस्र के नागरिकों ने भी भूकंप के झटके महसूस किए हैं. रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, देश के राष्ट्रीय खगोल विज्ञान और भूभौतिकी अनुसंधान संस्थान ने जानकरी दी है कि भूकंप से किसी के हताहत होने या किसी भी तरह की संपत्ति के नुकसान की कोई जानकारी सामने नहीं आई है. संस्थान ने कहा कि उसने मिस्र के उत्तरी किनारों से 431 किलोमीटर दूर 6.4 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया.

यह भी पढ़ें: भूकंप से हिले तुर्किए ने भारत को कहा था 'दोस्त', अब पाक का साथ दे निभा रहा दुश्मनी

कितनी तीव्रता का भूकंप कितना खतरनाक?

कोई भूकंप कितना खतरनाक है? इसे रिक्टर स्केल पर मापा जाता है. भूकंप में रिक्टर पैमाने का हर स्केल पिछले स्केल के मुकाबले 10 गुना ज्यादा खतरनाक होता है. 

- 0 से 1.9 की तीव्रता वाले भूकंप का पता सिर्फ सीज्मोग्राफ से ही चलता है.

- 2 से 2.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर हल्का कंपन होता है.

- 3 से 3.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर ऐसा लगता है जैसे मानो बगल से कोई ट्रक गुजर गया हो.

- 4 से 4.9 की तीव्रता के भूकंप में खिड़कियां टूट सकतीं हैं. दीवारों पर टंगे फ्रेम गिर सकते हैं.

- 5 से 5.9 की तीव्रता वाले भूकंप में घर का फर्नीचर हिल सकता है.

- 6 से 6.9 की तीव्रता वाला भूकंप इमारतों की नींव को दरका सकता है, ऊपरी मंजिलों को नुकसान पहुंच सकता है.

- 7 से 7.9 की तीव्रता का भूकंप आने पर इमारतें ढह जातीं हैं. जमीन के अंदर पाइप लाइन फट जातीं हैं.

- 8 से 8.9 की तीव्रता के भूकंप में इमारतों के साथ-साथ बड़े-बड़े पुल भी गिर सकते हैं.

- 9 या उससे ज्यादा की तीव्रता का भूकंप आने पर जमकर तबाही मचती है. कोई मैदान में खड़ा हो तो उसे धरती हिलती हुई दिखाई देगी. समंदर नजदीक हो तो सुनामी आ सकती है.

Live TV

Read Entire Article