चीनी ब्रांड ने लॉन्च किया दमदार फोन का नया वेरिएंट, मिलेगा 50MP कैमरा

2 days ago 2

iQOO 13 का नया वेरिएंट लॉन्च हुआ है. ये स्मार्टफोन दिसंबर 2024 में लॉन्च हुआ था. उस वक्त कंपनी ने इस स्मार्टफोन को लेजेंड और नार्डो ग्रे कलर में लॉन्च किया था. अब इसका तीसरा कलर वेरिएंट अनवील हुआ है. कलर के अतिरिक्त इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन्स में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 

ये हैंडसेट Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर के साथ आता है. इसमें 6000mAh की बैटरी, 144Hz रिफ्रेश रेट वाला LTPO AMOLED डिस्प्ले और 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा. फोन की सेल इस महीने के अंत में होगी. 

कीमत और सेल 

iQOO 13 के 12GB RAM + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 54,999 रुपये और 16GB RAM + 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,999 रुपये है. नया वेरिएंट Ace Green में आएगा. अब इस फोन को तीन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है. इसकी सेल 12 जुलाई से होगी, जिसे आप Amazon और iQOO की वेबसाइट से खरीद सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: iQOO Z10 Lite 5G की सेल, 10 हजार रुपये से कम है कीमत, Amazon पर मिलेगा डिस्काउंट

क्या हैं स्पेसिफिकेशन्स? 

iQOO 13 में 6.82-inch का 2K LTPO AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आता है. इसमें Snapdragon 8 Elite का प्रोसेसर मिलता है. गेमिंग के लिए स्मार्टफोन में Q2 चिप दिया गया है. स्मार्टफोन Android 15 पर बेस्ड FunTouch OS 15 पर काम करता है. 

यह भी पढ़ें: शुरू हुई एनिवर्सरी सेल, iQOO 12 5G पर बंपर डिस्काउंट, इतनी रह गई कीमत

हैंडसेट 50MP के मेन लेंस, 50MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और 50MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 32MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. डिवाइस को पावर देने के लिए 6000mAh की बैटरी दी गई है, जो 120W की चार्जिंग सपोर्ट करती है.

फोन IP68 और IP69 रेटिंग के साथ आता है. अगर आप एक दमदार फोन चाहते हैं, जो कम बजट में आता है, तो इसे ट्राई कर सकते हैं. ये फोन 50 हजार रुपये के बजट में दमदार स्पेसिफिकेशन्स के साथ आता है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article