चौथे टेस्ट में पंत और बुमराह खेलेंगे या नहीं? लॉर्ड्स में हार के बाद कप्तान गिल ने खोल दिया राज

6 hours ago 1

टीम इंडिया के कप्तान शुभमन गिल ने सोमवार को भरोसा जताया कि विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट में खेलने के लिए फिट रहेंगे. स्कैन रिपोर्ट में कोई बड़ी चोट नहीं पाई गई है, जिससे टीम को राहत मिली है. पंत को तीसरे टेस्ट के पहले दिन दूसरे सत्र के दौरान बाएं हाथ की तर्जनी उंगली पर चोट लगी थी, जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़ना पड़ा. हालांकि, पंत ने बैटिंग की थी. लेकिन विकेटकीपिंग उनकी जगह जुरेल ने की थी.

क्या बोले कप्तान शुभमन गिल

मैच के बाद शुभमन गिल ने कहा, 'ऋषभ स्कैन के लिए गए थे. उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं है, इसलिए वह मैनचेस्टर टेस्ट के लिए फिट रहने चाहिए." हालांकि गिल ने यह स्पष्ट नहीं किया कि जसप्रीत बुमराह मैनचेस्टर टेस्ट में उपलब्ध रहेंगे या नहीं. यह मैच अब से नौ दिनों बाद, 23 जुलाई से शुरू होगा.

यह भी पढ़ें: टॉप ऑर्डर फेल, सिराज का बैडलक और आर्चर की आंधी... इन 5 कारणों में छिपी है लॉर्ड्स में भारत की हार की पूरी कहानी

चोट के समय, पंत ने बाएं ओर डाइव लगाकर जसप्रीत बुमराह की लेग साइड से बाहर जाती गेंद को रोकने की कोशिश की थी. यह घटना इंग्लैंड की पारी के 34वें ओवर में हुई थी. इसके बाद पंत ने विकेटकीपिंग नहीं की, और ध्रुव जुरेल ने बतौर सब्स्टीट्यूट विकेटकीपर भूमिका निभाई. 27 वर्षीय पंत ने दूसरी पारी में बल्लेबाज़ी करते समय भी तकलीफ महसूस की, और वह सिर्फ 9 रन बनाकर आउट हो गए.

ऐसा रहा लॉर्ड्स का मुकाबला

बता दें कि लॉर्ड्स टेस्ट में टीम इंडिया को रोमांचक मैच में हार का सामना करना पड़ा है. भारत के सामने 193 रनों का लक्ष्य था. लेकिन शुभमन गिल की सेना महज 170 के स्कोर पर ही ढेर हो गई. जडेजा एक छोर पर टिके रहे और नाबाद 61 रनों की पारी खेली लेकिन भारत ये मैच 22 रन से हार गया. इस जीत के साथ इंग्लैंड की टीम 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में अब 2-1 से आगे है. पांचवे और आखिरी दिन भारत को 135 रनों की दरकार थी. जबकि 6 विकेट हाथ में थे. लेकिन पंत, राहुल और रेड्डी समेत कोई भी बल्लेबाज अंग्रेजों के सामने टिक नहीं सका और भारत को हार का सामना करना पड़ा.

यह भी पढ़ें: धैर्य पर किस्मत पड़ी भारी तो छलक पड़े आंसू... आउट होते ही घुटनों पर बैठे सिराज तो अंग्रेजों ने दिखाया बड़ा दिल, देखें Video

लॉर्ड्स टेस्ट में भारतीय टीम की प्लेइंग 11: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, करुण नायर, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान/विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप, वॉशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज.

लॉर्ड्स टेस्ट में इंग्लैंड की प्लेइंग 11: जैक क्राउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, शोएब बशीर.

---- समाप्त ----

Read Entire Article