जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा का इस्तीफा, पार्टी में फूट की आशंकाओं के बीच लिया फैसला

6 hours ago 1

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा इस्तीफा देंगे। एनएचके के मुताबिक, उन्होंने यह फैसला उनकी पार्टी LDP में फूट रोकने के लिए लिया है. हाल ही में हुए चुनाव में एलडीपी-गठबंधन को ऊपरी सदन में हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisement

X

 Reuters)

जापान के पीएम इशिबा अपने पद से इस्तीफा देंगे (File Photo: Reuters)

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरू इशिबा ने इस्तीफा देने का फैसला किया है. यह कदम उन्होंने सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) में संभावित विभाजन को टालने के लिए उठाया.

जुलाई में हुए चुनाव में एलडीपी-नेतृत्व वाले गठबंधन ने ऊपरी सदन में बहुमत गंवा दिया था.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article