ताकाइची, कोइज़ुमी या हयाशी... इशिबा की जगह कौन बनेगा जापान का अगला पीएम?

3 hours ago 1

जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने रविवार को कहा कि वे अपनी पार्टी के दबाव में आकर अपने पद से इस्तीफा दे रहे हैं. उन पर लगातार चुनावों में हार की ज़िम्मेदारी लेने का दबाव बढ़ रहा था. दरअसल, हाल ही में उच्च सदन के चुनाव में हुई हार के बाद पार्टी में उनके इस्तीफे की मांग शुरू हो गई थी. इशिबा के इस्तीफे के बाद उनकी पार्टी लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (LDP) में नए नेता के लिए मुकाबला शुरू होगा, जिसे प्रधानमंत्री बनने के लिए संसद में वोटिंग से चुना जाएगा. चूंकि सत्ताधारी गठबंधन ने संसद के दोनों सदनों में अपना बहुमत खो दिया है, इसलिए ये तय नहीं है कि LDP अध्यक्ष ही प्रधानमंत्री बनेगा. हालांकि दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था के नेता के तौर पर विपक्षी पार्टी के नेता के प्रधानमंत्री बनने की संभावना बहुत कम मानी जा रही है.

ये नेता ले सकते हैं इशिबा की जगह

1. साने ताकाइची (उम्र- 64 साल)

साने ताकाइची पीएम पद की रेस में सबसे आगे चल रही हैं. वह सत्तारूढ़ लिबरल डेमोक्रेटिक पार्टी (एलडीपी) की नेता हैं. अगर वह पार्टी अध्यक्ष चुनी जाती हैं, तो वह जापान की पहली महिला प्रधानमंत्री बनेंगी. वह एलडीपी की अनुभवी नेता हैं और पहले आर्थिक सुरक्षा और आंतरिक मामलों की मंत्री रह चुकी हैं. पिछले साल उन्होंने एलडीपी नेतृत्व के लिए इशिबा से मुकाबला किया था लेकिन हार गईं थीं. साने ताकाइची अपने रूढ़िवादी विचारों के लिए जानी जाती हैं, जैसे युद्धोत्तर जापानी संविधान में बदलाव का समर्थन करना. ताकाइची बैंक ऑफ जापान की ब्याज दर बढ़ाने के विरोध और अर्थव्यवस्था को बढ़ाने के लिए खर्च बढ़ाने की वकालत के लिए भी प्रसिद्ध हैं.

2. शिंजिरो कोइज़ुमी (उम्र- 44 साल)

शिंजिरो कोइज़ुमी एक मशहूर राजनीतिक परिवार के उत्तराधिकारी हैं. वह भी पीएम पद की रेस में हैं. अगर नतीजे उनके पक्ष में रहे तो वह आधुनिक जापान में सबसे युवा प्रधानमंत्री बन सकते हैं. पिछले साल उन्होंने एलडीपी नेतृत्व की दौड़ में भाग लिया और खुद को सुधारक के रूप में पेश किया, जो घोटालों से प्रभावित पार्टी में जनता का विश्वास बहाल कर सके. कोइज़ुमी कोलंबिया विश्वविद्यालय से पढ़े हैं, इशिबा के कृषि मंत्री रहे और चावल की बढ़ती कीमतों को नियंत्रित करने के प्रयास में शामिल थे. अपनी कैबिनेट में केवल पर्यावरण मंत्री के रूप में कोइज़ुमी ने 2019 में जापान से परमाणु रिएक्टर हटाने की वकालत की थी. उस साल उन्होंने कहा था कि जलवायु नीति को “कूल” होना चाहिए, जिससे उन्हें आलोचना झेलनी पड़ी थी. हालांकि बैंक ऑफ जापान और व्यापक आर्थिक नीति पर उनके विचारों के बारे में बहुत कम जानकारी उपलब्ध है.

3. योशिमासा हयाशी (उम्र-64 साल)

योशिमासा हयाशी दिसंबर 2023 से जापान के मुख्य कैबिनेट सचिव रहे हैं, जो सरकार का शीर्ष प्रवक्ता भी होता है. उन्होंने रक्षा, विदेश और कृषि मंत्रालयों का कार्यभार संभाला है. अक्सर किसी मंत्री के इस्तीफे या पद परिवर्तन के बाद उन्हें अस्थायी या जिम्मेदारी संभालने वाले के रूप में लगाया जाता है. धाराप्रवाह अंग्रेज़ी बोलने वाले योशिमासा हयाशी ने मित्सुई एंड कंपनी में काम किया है, हार्वर्ड के केनेडी स्कूल से पढ़ाई की और अमेरिकी प्रतिनिधि स्टीफन नील और सीनेटर विलियम रोथ जूनियर के स्टाफ रहे. उन्होंने 2012 और 2024 में एलडीपी नेतृत्व चुनावों में भाग लिया और हमेशा बैंक ऑफ़ जापान की मौद्रिक नीति में स्वतंत्रता बनाए रखने का समर्थन किया.

4. विपक्षी नेता- योशीहिको नोडा (उम्र-68 साल)

पूर्व प्रधानमंत्री योशीहिको नोडा, जापान के सबसे बड़े विपक्षी समूह संवैधानिक डेमोक्रेटिक पार्टी (CDP) के नेता हैं. 2011–2012 में प्रधानमंत्री रहते हुए उन्होंने उपभोग कर को 5% से बढ़ाकर 10% किया, जिससे उन्हें राजकोषीय कड़ेपन का समर्थन मिला. हाल ही में जुलाई के उच्च सदन चुनाव में उन्होंने खाद्य पदार्थों पर अस्थायी कर कटौती की मांग की और बैंक ऑफ जापान के प्रोत्साहन पैकेज को धीरे-धीरे समाप्त करने का समर्थन किया.

5. विपक्षी नेता- युइचिरो तामाकी (उम्र- 56 साल) 

युइचिरो तामाकी दक्षिणपंथी डेमोक्रेटिक पार्टी फॉर द पीपल (DPP) के सह-संस्थापक हैं, जो हाल के चुनावों में तेजी से बढ़ी है. वह वित्त मंत्रालय के पूर्व नौकरशाह रहे हैं. साथ ही टैक्स कटौती और टैक्स छूट बढ़ाकर लोगों की वास्तविक आय बढ़ाने का समर्थन करते हैं. तामाकी रक्षा क्षमताओं को मजबूत करने, विदेशी भूमि अधिग्रहण पर कड़े नियम और नए परमाणु संयंत्रों का समर्थन करते हैं. वे बैंक ऑफ जापान के प्रोत्साहन पैकेज को धीरे-धीरे समाप्त करने में सतर्क रहने की वकालत करते हैं.

---- समाप्त ----

Read Entire Article