भारत-इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. इसी बीच इंग्लैंड के स्टार बल्लेबाज जो रूट ने एक हफ्ते के अंदर फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पुरुष टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है जबकि भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा बुधवार को जारी नवीनतम सूची में 34वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
लॉर्ड्स में भारत के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टेस्ट में जो रूट ने 104 और 40 रन बनाए थे, जिसे इंग्लैंड ने 22 रनों से जीता. इस शानदार प्रदर्शन से वह अपने करियर में आठवीं बार दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज बने.रूट अभी 34 साल के हैं और वह दिसंबर 2014 में कुमार संगकारा के बाद सबसे उम्रदराज नंबर एक टेस्ट बल्लेबाज हैं.
श्रीलंका के खिलाड़ी ने 37 साल की उम्र में यह उपलब्धि हासिल की थी. रूट ने अपना शीर्ष स्थान हमवतन हैरी ब्रुक से खो दिया था, जो अब केन विलियमसन से पीछे तीसरे स्थान पर खिसक गए हैं.
यशस्वी और पंत को लगा झटका
भारतीय बल्लेबाजों में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल और उपकप्तान ऋषभ पंत एक-एक पायदान नीचे क्रमश: पांचवें और आठवें स्थान पर खिसक गए हैं. कप्तान शुभमन गिल भी तीन पायदान गिरकर नौवें स्थान पर आ गए हैं.
जडेजा ने लगाई छलांग
लॉर्ड्स में 72 और नाबाद 61 रनों की पारी खेलने वाले जडेजा 5 पायदान ऊपर चढ़कर 34वें स्थान पर आ गए हैं. इसी मैच में 100 और 39 रनों की पारी खेलने वाले केएल राहुल भी 5 पायदान ऊपर चढ़कर जडेजा से एक पायदान पीछे 35वें स्थान पर हैं.
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने लॉर्ड्स में 77 रन और 5 विकेट लेकर ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार जीता, जिससे वह बल्लेबाजों की सूची में दो स्थान ऊपर 42वें और गेंदबाजों की सूची में एक स्थान ऊपर 45वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
बुमराह का जलवा कायम
भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में अपना दबदबा बनाए हुए हैं और दक्षिण अफ्रीका के कागिसो रबाडा पर 50 अंकों की बढ़त के साथ शीर्ष स्थान पर बरकरार हैं. ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज स्कॉट बोलैंड ने 6 स्थानों की छलांग लगाकर अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ छठे स्थान पर पहुंच गए हैं. इस तरह से वह अपने चार हमवतन गेंदबाजों पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, नाथन लियोन और मिशेल स्टार्क के साथ शीर्ष 10 में शामिल हो गए हैं. भारतीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर गेंदबाजों की सूची में 58वें से 46वें स्थान पर पहुंच गए हैं.
---- समाप्त ----