Youtuber ज्योति मल्होत्रा की गिरफ्तारी के बाद अब हरियाणा सरकार एक नया एक्शन लेने जा रही है. सरकार की तरफ से Youtubers और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स के लिए नए दिशा-निर्देश बनाए जा सकते हैं. इसमें ट्रैवल ब्लॉगर्स द्वारा बनाए जा रहे है कंटेंट के लिए सख्त नियम होंगे.
दरअसल, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सैनी ने अपने एक होम विभाग के अधिकारियों को इस संबंध में सख्त निर्देश दिए हैं. इसके साथ ही स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (SOPs) का ड्राफ्ट तैयार करने को कहा है.
जानकारी के मुताबिक, इसमें मल्टीपल डिपार्टमेंट्स का कॉर्डिनेशन भी शामिल होगा, जिसमें होम डिपार्टमेंट, आईटी डिपार्टमेंट आदि शामिल होंगे.
मुख्यमंत्री के साथ हुई मीटिंग
हरियाणा की होम सेक्रेटरी सुमिता मिश्रा ने बताया है कि आज मुख्यमंत्री के नेतृत्व में एक रिव्यू मीटिंग हुई है. इस दौरान लॉ एंड ऑर्डर पर बातचीत की गई है. साथ ही जिले में SSP, CP और DC के बीच कॉर्डिनेशन की बात पर जोर दिया गया.
यह भी पढ़ें: ज्योति के वो तीन सबसे बड़े झूठ जो अब तक सुरक्षा एजेंसियों ने पकड़े, मकसद पर भी शक
ज्योति मल्होत्रा को लेकर चर्चा
मुख्यमंत्री संग हुई मीटिंग में ज्योति मल्होत्रा को लेकर भी चर्चा हुई है, जिनपर पर पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोप लगे हैं. यहां सोशल मीडिया और Youtuber के कंटेंट को लेकर भी चर्चा हुई है.
ज्योति से अलग-अलग टीमों ने की पूछताछ
पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति की पांच दिन की कस्टडी थी. इस दौरान अलग अलग टीमों ने उससे तमाम सवाल किए. ज्योति की बार-बार की पाकिस्तान यात्रा और पाक उच्चायोग में उसकी पहुंच को लेकर सवाल किए गए.
यह भी पढ़ें: ज्योति मल्होत्रा का कुबूलनामा... पाकिस्तान में कब किसने किससे मिलवाया, हर बात का एजेंसियों को मिला जवाब
टूटा मोबाइल भी बरामद हुआ
जांच के दौरान पुलिस को एक टूटा हुआ मोबाइल फोन भी मिला है, जिसे जब्त कर फॉरेंसिक टीम को भेजा गया है. सूत्रों के अनुसार, इस मोबाइल से डिलीट किए गए डेटा को रिकवर करने की प्रक्रिया जारी है.