कैफ ने यह भी बताया कि बुमराह की रफ्तार में लगातार गिरावट देखी जा रही है. जो बॉलर हमेशा 138-142 किमी/घंटा की गति से गेंदबाजी करता था, उसने मैनचेस्टर टेस्ट में एक भी गेंद 140 के पार नहीं फेंकी. यह एक बार की बात नहीं, बल्कि पूरी सीरीज में ऐसा देखने को मिला है.
X
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Photo: BCCI)
पूर्व भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने IND vs ENG चौथे टेस्ट के तीसरे दिन के बाद जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर को लेकर बड़ा बयान दिया है. कैफ ने कहा कि बुमराह अब अपनी पुरानी रफ्तार और धार नहीं दिखा पा रहे हैं और उनकी फिटनेस लगातार चिंता का कारण बनती जा रही है. शुक्रवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में बुमराह अपनी सामान्य रफ्तार से काफी धीमा गेंदबाजी कर रहे थे, जिससे उनका प्रभाव काफी कम हो गया.
*बुमराह का टेस्ट करियर खतरे में*
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक वीडियो में कैफ ने कहा कि बुमराह अब पहले जैसी तेज़ गेंदबाज़ी नहीं कर पा रहे हैं. उन्होंने यह भी दावा किया कि बुमराह की फिटनेस अब उनका साथ नहीं दे रही और संभव है कि वे जल्द ही टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लें, जैसा कि रोहित शर्मा, विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन पहले ही कर चुके हैं.
कैफ ने कहा, "मुझे नहीं लगता कि बुमराह को अब टेस्ट मैचों में ज्यादा देखा जाएगा और हो सकता है कि वे संन्यास भी ले लें. वह अब पहले जैसी स्पीड से गेंदबाजी नहीं कर पा रहे. अगर कोई खिलाड़ी यह महसूस करता है कि वह देश के लिए 100% नहीं दे सकता, विकेट नहीं ले सकता, मैच नहीं जिता सकता, तो वह खुद ही मना कर देता है खेलने से. जोश और समर्पण है, लेकिन शरीर साथ नहीं दे रहा. इस टेस्ट में उनका बेअसर रहना इसका साफ संकेत है. पहले विराट, रोहित और अश्विन गए, अब मुझे लगता है कि फैन्स को बुमराह के बिना भारत को देखने की आदत डालनी चाहिए."
यह भी पढ़ें: शुभमन गिल से हुई बड़ी चूक! भारतीय कप्तान पर भड़के शास्त्री, बुमराह-जडेजा को भी घेरा
कैफ ने यह भी बताया कि बुमराह की रफ्तार में लगातार गिरावट देखी जा रही है. जो बॉलर हमेशा 138-142 किमी/घंटा की गति से गेंदबाजी करता था, उसने मैनचेस्टर टेस्ट में एक भी गेंद 140 के पार नहीं फेंकी. यह एक बार की बात नहीं, बल्कि पूरी सीरीज में ऐसा देखने को मिला है.
---- समाप्त ----