टेस्ला के सीईओ और अरबपति एलॉन मस्क ने अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के व्यापक टैक्स और खर्च बिल के सीनेट ड्राफ्ट की कड़ी आलोचना की. उन्होंने इस बिल को मिडिल क्लास के लिए पूरी तरह से घातक और विनाशकारी करार दिया है.
मस्क ने सोशल मीडिया एक्स पर अपनी नाराजगी जाहिर कर बिल का विरोध करते हुए लिखा, 'सीनेट का नया ड्राफ्ट बिल अमेरिका में लाखों नौकरियों को खत्म कर देगा और हमारे देश को भारी रणनीतिक नुकसान पहुंचाएगा. ये पूरी तरह से पागलपन और घातक है. ये बिल अतीत की इंडस्ट्रीज को तोहफे देता है, जबकि भविष्य की इंडस्ट्रीज को गंभीर नुकसान पहुंचाता है.'
उद्योगपति ने रिपब्लिकन नेताओं को चेतावनी दी कि वे इस बिल को आगे बढ़ाने से बचें, क्योंकि ये मिडिल क्लास और भविष्य की अर्थव्यवस्था के लिए घातक साबित हो सकता है. मस्क की ये टिप्पणी ट्रंप के जुलाई 4 तक बिल को अंतिम रूप देने की समय सीमा के सामने रिपब्लिकन सीनेट नेताओं के लिए एक नई चुनौती पेश करती है.
मिलिड क्लास पर पड़ेगा असर
मस्क का मानना है कि ये बिल मिडिल क्लास के लिए विशेष रूप से खतरनाक है, क्योंकि यह सामाजिक सुरक्षा नेटवर्क को कमजोर कर देगा और भविष्य के उद्योगों, जैसे इलेक्ट्रिक वाहन और नवीकरणीय ऊर्जा के लिए नुकसानदेह है. उनकी आलोचना इस बात पर केंद्रित है कि ये बिल अतीत के उद्योगों को प्राथमिकता देता है, जबकि इनोवेशन और तकनीकी तरक्की को नजरअंदाज करता है.
बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं है जब एलॉन मस्क ने इस बिल को लेकर तीखी टिप्पणी की हो. इस से पहले भी वह कई बार इस बिल का आलोचना कर चुके हैं.
पहले भी विरोध कर चुके हैं मस्क
इस महीने की शुरुआत में मस्क ने विधेयक के सदन संस्करण की निंदा की थी और इस नफरत से भरा बताया था. उस वक्त मस्क ने लिखा, यह विशाल, अत्यधिक खर्चीला और अनावश्यक खर्चों से भरा कांग्रेस का बिल एक घृणित अपमान है. जिन्होंने इसके लिए वोट दिया, उन्हें शर्म आनी चाहिए. आप जानते हैं कि आपने गलत किया.'
मस्क ने बिल के आर्थिक प्रभावों पर भी सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा, 'ये बिल ऋण सीमा को 5 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ाएगा है जो इतिहास में सबसे बड़ी वृद्धि है. यह अमेरिका को कर्ज की गुलामी की ओर तेजी से ले जाएगा.'
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस बिल को बिग, वन ब्यूटीफुल टैक्स बिल नाम दिया है. 940 पेज का यह बिल सामाजिक कार्यक्रमों में गहरी कटौती, बड़े टैक्स ब्रेक, और रक्षा व आप्रवासन प्रवर्तन पर बढ़े हुए खर्च को जोड़ता है. इसमें मेडिकेड और फूड स्टैंप फंडिंग में भारी कटौती की गई है. बिल का मुख्य आकर्षण ट्रंप का 350 बिलियन डॉलर का बॉर्डर और सुरक्षा योजना है, जिसमें बॉर्डर वॉल के विस्तार के लिए 46 बिलियन डॉलर, 100,000 माइग्रेंट डिटेंशन बेड के लिए 45 बिलियन डॉलर और 10,000 नए ICE अधिकारियों की भर्ती के लिए 10,000 डॉलर के साइनिंग बोनस शामिल हैं.
ये बिल ट्रंप के उस वादे को समर्थन देता है, जिसमें उन्होंने अमेरिकी इतिहास में सबसे बड़े पैमाने पर डिपोर्टेशन अभियान की शुरुआत करने की बात कही है, जिसका टारगेट हर साल लगभग 10 लाख लोगों को निर्वासित करना है.