शेयर बाजार (Stock Market) में भले ही बीते कुछ दिनों से तगड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है और सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार को भी सेंसेक्स-निफ्टी कभी रेड, तो कभी ग्रीन जोन में कारोबार करते नजर आए. लेकिन इस बीच कॉफी बेचने वाली कंपनी Coffee Day का शेयर गदर मचाता दिखा और इसमें शुरुआती कारोबार के दौरान ही अपर सर्किट (Upper Curcuit) लग गया. रिपोर्ट्स की मानें तो दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना (Dolly Khanna) द्वारा कंपनी में बड़ी हिस्सेदारी खरीदे जाने की खबर के बाद शेयर में रॉकेट सी तेजी आई है.
लगातार दो दिनों से अपर सर्किट
Coffee Day Stock में ये लगातार दूसरा कारोबारी दिन है, जबकि अपर सर्किट लगा है. मंगलवार को कंपनी के शेयर में 10 फीसदी का अपर सर्किट लगा था और ये अपने सोमवार के बंद भाव 33.84 रुपये से उछलकर 37.25 रुपये पर पहुंच गया था. वहीं बुधवार को ये पिछले बंद के मुकाबले चढ़कर 39.48 रुपये पर खुला और 9.99 फीसदी के अपर सर्किट (Cofee Day Upper Circuit) के साथ 39.96 रुपये पर पहुंच गया.
मार्केट वैल्यू में भी आया तगड़ा उछाल
नाम के मुताबिक, ये कंपनी कॉफी बेचने के बिजनेस से जुड़ी हुई है और इसकी पैरेंट कंपनी का नाम कॉफी डे एंटरप्राइजेज है, जो देशभर में कैफे कॉफी डे का संचालन करती है. कंपनी के शेयर का 52 वीक का हाई 54.44 रुपये है, जबकि इसका लो-लेवल 21.28 रुपये है. शेयर में लगातार तेजी का असर कॉफी डे के मार्केट कैपिटलाइजेशन पर भी देखने को मिला है और ये बढ़कर 842.05 करोड़ रुपये हो गया है.
कंपनी का घाटा भी लगातार कम हो रहा है और बीती मार्च तिमाही के नतीजे घोषित करते हुए इसने बताया था कि Q4 में इसके कंसोलिडेटेड शुद्ध घाटा घटकर बीते साल की समान तिमाही से 296.40 करोड़ रुपये की तुलना में 114.16 करोड़ रुपये रह गया.
डॉली खन्ना की खरीदारी का असर!
बीते दो दिनों से कॉफी डे शेयर में लग रहे अपर सर्किट और ताबड़तोड़ तेजी के पीछे एक बड़ा कारण स्टार इन्वेस्टर डॉली खन्ना (Dolly Khanna) द्वारा कंपनी में हिस्सेदारी खरीदने को बताया जा रहा है. रिपोर्ट की मानें, तो कंपनी के शेयरहोल्डिंग पैटर्न से पता चलता है कि चेन्नई की दिग्गज निवेशक डॉली खन्ना के पास पिछली तिमाही में कॉफी-डे के 32.78 लाख शेयर थे, जो उन्हें कंपनी में 1.55 फीसदी का हिस्सेदार बनाते हैं.
Coffee Day Share की बीते कुछ महीनों की परफॉर्मेंस पर नजर डालें, तो पिछले छह महीनों में इसने अपने निवेशको को ताबड़तोड़ फायदा कराया है. कंपनी के शेयर की कीमत में इस अवधि में 46.27 फीसदी का उछाल आया है और ये 25 रुपये से 39.96 रुपये पर पहुंच गई है. सिर्फ बीते एक महीने में ये स्टॉक 14 फीसदी तक चढ़ गया है.
(नोट- शेयर बाजार में किसी भी तरह के निवेश से पहले अपने मार्केट एक्सपर्ट्स की सलाह जरूर लें.)
---- समाप्त ----