तेज प्रताप यादव कहां से लड़ेंगे विधानसभा चुनाव? सस्पेंस खत्म, किया ये ऐलान

6 hours ago 1

विधायक तेज प्रताप यादव ने मंगलवार को महुआ विधानसभा सीट से अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता को दोहराते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि अगर राजद (RJD) उन्हें टिकट नहीं देती है, तो वह महुआ से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ेंगे. तेज प्रताप ने स्पष्ट किया, 'हम महुआ के लिए काम किए हैं, तो चुनाव भी महुआ से ही लड़ेंगे.'

तेज प्रताप ने महुआ को लेकर अपने भावनात्मक लगाव का जिक्र करते हुए कहा, 'महुआ को हम जिला बनाएंगे, यह हमारी कर्मभूमि है. वहां की जनता कह रही है कि अगर राजद ने किसी और को टिकट दिया, तो हम उसे हरवा देंगे.'

तेजस्वी से मुलाकात पर बोले- होती रहती है बातचीत
जब तेज प्रताप से उनके भाई और पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा, 'मुलाकात होती रहती है. इसमें कुछ खास नहीं है.' हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने इशारों में पार्टी के भीतर दरार का संकेत भी दे दिया.

उन्होंने कहा, 'मेरे छोटे भाई (तेजस्वी) के साथ जयचंद जैसे लोग हैं, जो उन्हें मुख्यमंत्री नहीं बनने देंगे.' तेज प्रताप ने दावा किया कि वे किसी को पार्टी से बाहर नहीं करते, लेकिन उन्हें कई बार पार्टी से बाहर करने की कोशिश की गई है.

काले कपड़े पर भी दी सफाई
विधानसभा में विपक्ष के कई विधायकों ने जहां काले कपड़े पहनकर प्रदर्शन किया, वहीं तेज प्रताप सफेद कुर्ते में नजर आए. इस पर उन्होंने कहा, 'हम सिर्फ शनिवार को काला पहनते हैं. आज शनिवार नहीं था, इसलिए सफेद पहना.'

नीतीश को लेकर की बड़ी टिप्पणी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर भी तेज प्रताप ने कहा कि अब नीतीश कुमार दोबारा मुख्यमंत्री नहीं बनेंगे. अगला मुख्यमंत्री कोई युवा नेता होगा. जब उनसे पूछा गया कि क्या वह खुद बिहार के मुख्यमंत्री बनने की इच्छा रखते हैं, तो उन्होंने कहा, पार्टी में कोई भी मुख्यमंत्री बन सकता है.

तेज प्रताप के इन बयानों ने बिहार की सियासत में एक बार फिर हलचल मचा दी है, खासकर राजद के भीतर उनकी भूमिका और भविष्य की रणनीति को लेकर.

---- समाप्त ----

Read Entire Article