पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत से ऑनर किलिंग का दर्दनाक मामला सामने आया है. यहां एक भाई ने कुछ हथियार बंद लोगों के साथ अपनी बहन की हत्या 'गलत रिश्ते' के आरोप में कर दिया. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक जोड़े — बानो बीबी और एहसानुल्लाह को दर्जनों पठानी सूट और पगड़ी पहने लोगों द्वारा पिकअप ट्रकों में सुनसान रेगिस्तान ले जाया जाता दिख रहा है.
इसके बाद बलूचिस्तान प्रांत के जिरगा (पारंपरिक जन अदालत) के लोग ट्रकों से उतरकर अपने ऑटोमैटिक हथियार निकालते हैं. वीडियो में कपल को आगे चलते हुए देखा गया और फिर गोलियों की आवाज़ गूंजी. कुछ ही पलों में दोनों को पास से गोली मार दी गई.
भाई ने ही बहन को मारी गोली
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाई ने बहन को ख़ुद गोली मारी है. बानो बीबी ने अंतिम समय में ब्राहवी भाषा में कहा, 'मेरे साथ सात कदम चलो, फिर मुझे गोली मारे देना'. जब बानो बीबी ने कहा, 'तुम्हें बस मुझे मारने की इजाज़त है, कुछ और की नहीं', तब भाई ने कुछ कदम तक फॉलो किया और बहन को गोलियों से भून डाला.
बलूचिस्तान पुलिस की कार्रवाई
कपल की हत्या की वीडियो वायरल होने के बाद बलूचिस्तान पुलिस ने 13 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना जून की बताई जा रही है, लेकिन वीडियो 20 जुलाई को वायरल हुआ.
यह भी पढ़ें: भारतीय एयरस्पेस का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे पाकिस्तानी विमान, बढ़ाया गया प्रतिबंध
पुलिस ने आदिवासी प्रमुख सरदार शेर बाज सतकजई को भी गिरफ्तार किया है, जिसने इस हत्या का आदेश दिया था. एफआईआर के अनुसार, जिरगा ने बानो बीबी और एहसानुल्लाह को 'अवैध संबंध' के आरोप में दोषी ठहराकर मारने का फरमान सुनाया.
मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और राजनेताओं का विरोध
कपल की हत्या को लेकर पाकिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं और राजनेताओं ने इसकी कड़ी निंदा की है. बलूचिस्तान की पहली महिला डिप्टी कमिश्नर इंजीनियर आयशा ज़हरी ने कहा है कि जो लोग महिलाओं को शिक्षा और आजादी नहीं देते हैं वो इज्जत के नाम पर उन्हें ज़मीन में गाड़ने को तैयार रहते हैं.
अब तक क्या हुआ?
मामले की जांच के लिए केस को सीरियस क्राइम इन्वेस्टिगेशन विंग को सौंप दिया गया है. जहां एसपी स्तर का अधिकारी इसकी जांच कर रहा है.
---- समाप्त ----