लुधियाना में तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक्टिवा सवार और रेहड़ी चालक को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए. हादसा रविवार को हुआ और चालक नशे की हालत में था. घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है.
X
तेज रफ्तार ऑडी ने एक्टिवा सवार और रेहडी वाले को रौंदा
पंजाब के लुधियाना में रविवार को बड़ा हादसा हो गया. यहां एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने एक एक्टिवा सवार व रेहडी चालक को कुचल दिया. दोनों को काफी गंभीर चोटें आई हैं. कुल चार लोगों को जख्मी हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जिसमें से एक की मौत हो गई है.
ऑडी का चालक काफी तेज गति से गाड़ी चला रहा था कि अचानक उसने एक्टिवा सवार और रेहड़ी चालक को टक्कर मार दी जिससे ये बड़ा हादसा हो गया. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. आपको यह भी बता दें कि इस घटना का लाइव सीसीटीवी वीडियो भी सामने आया है.
तब मौके पर मौजूद रहे लोगों ने बताया कि पीड़ितों को अस्पताल भेजा गया है. उन्होंने बताया कि वाहन चालक खुद भी बेहोश था और उसे भी काफी मशक्कत के बाद जगाया गया. बताया जा रहा है कि वह नशे की हालत में था.
बता दें कि हाल में दिल्ली में ऐसा ही हादसा हुआ था. यहां तेज रफ्तार ऑडी कार ने बाइक सवार एक परिवार को टक्कर मार दी थी. हादसा 19 जून को तड़के 3:20 बजे निजामुद्दीन थाना क्षेत्र के भोगल चौक के पास हुआ थी. बाइक पर सवार पति-पत्नी और उनकी एक साल की मासूम बच्ची इस हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को तुरंत PCR वैन की मदद से एम्स ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया गया.