तेज रफ्तार कार ने महिला और दो बच्चों को मारी टक्कर, VIDEO वायरल

9 hours ago 1

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के थाना कौशाम्बी क्षेत्र के पाल चौक के पास बुधवार दोपहर एक तेज रफ्तार कार ने सड़क किनारे खड़ी एक महिला और दो बच्चों को जबरदस्त टक्कर मार दी. हादसे में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दर्दनाक हादसा सीसीटीवी में कैद हो गया और अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

कार चालक शराब के नशे में था
हादसे में घायल महिला की हालत गंभीर बताई जा रही है और उसे मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कार चालक शराब के नशे में था, जिसे मौके पर लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. थाना कौशाम्बी पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और कार नंबर UP16AP-2739 को जब्त कर लिया गया है.

कब और कैसे हुआ हादसा?
घटना बीती 23 जुलाई को दोपहर करीब 3:15 बजे की है, जब अरुण नामक व्यक्ति अपनी पत्नी लक्ष्मी के साथ वैशाली क्षेत्र में एक कार मैकेनिक के पास गया हुआ था. अरुण के अनुसार, कार में खराबी आने पर वह उसे सही करवा रहा था और उसकी पत्नी पास की कुर्सी पर बैठी थी. इसी दौरान UP16AP-2739 नंबर की एक तेज रफ्तार सेंट्रो कार ने पहले दो बच्चों को टक्कर मारी और फिर सीधा उसकी पत्नी लक्ष्मी से जा टकराई.

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार चालक और उसके साथ सवार युवक शराब के नशे में थे. लोगों ने तत्काल मौके पर दोनों युवकों को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई. हादसे का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें कार तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर पैदल खड़े लोगों को टक्कर मारती हुई साफ देखी जा सकती है. फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

पीड़ित महिला के पति का आरोप है कि घटना की गंभीरता के बावजूद पुलिस की कार्रवाई बेहद धीमी है. हालांकि, थाना कौशाम्बी पुलिस ने वाहन संख्या UP16AP-2739 के अज्ञात चालक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 125(b) के तहत FIR संख्या 0302/2025 दर्ज कर ली है.

पुलिस के अनुसार, आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है और कार को भी जब्त किया गया है,वही आगे की कार्रवाई जारी है. घटना में घायलों का इलाज चल रहा है.

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article