बरेली में एक युवक ने थाने के अंदर ही Reel बना डाली. वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने उसे उसी थाने की हवालात में बंद कर दिया. अब युवक का एक नया वीडियो सामने आया है, जिसमें वह हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है और खड़ा भी नहीं हो पा रहा. पुलिस कार्रवाई के बाद उसकी हालत बिगड़ गई.
X
थाने में रील बनाने वाले युवक ने मांगी माफी (Photo: Screengrab)
उत्तर प्रदेश के बरेली जिले के फतेहगंज पश्चिमी थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक युवक ने थाना परिसर के अंदर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में दिखाई देर रहा है कि युवक पुलिस की मौजूदगी में थाने के अंदर घूमता नजर आ रहा है और रील बना रहा है.
पुलिस ने जब यह वीडियो देखा तो तुरंत कार्रवाई की. आरोपी युवक आरिश खान उर्फ बाबा को हिरासत में लिया गया. बताया जा रहा है कि आरिश खुद को सोशल मीडिया पर आर्टिस्ट बताता है और अक्सर हथियारों के साथ वीडियो बनाकर वायरल करता है. कुछ दिन पहले भी उसने अवैध हथियारों की नुमाइश करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था, जिस पर पुलिस ने सख्ती दिखाई.
थाने के अंदर युवक ने बनाई रील
हिरासत में होने के बावजूद युवक नहीं माना और एक और वीडियो बना डाला. इसके बाद पुलिस ने सख्त कदम उठाए. अब उसी थाने की हवालात में बंद युवक का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लड़खड़ाते कदमों से चल रहा है, पुलिस के सामने हाथ जोड़कर माफी मांग रहा है और बार-बार कह रहा है कि उससे गलती हो गई.
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने लिया एक्शन
वीडियो से साफ है कि पुलिस ने उसकी हरकतों का जवाब अपनी भाषा में दिया है. फिलहाल युवक पुलिस की निगरानी में है और आगे की कार्रवाई की जा रही है. पुलिस ने साफ कर दिया है कि ऐसी हरकतों से सख्ती से निपटा जाएगा.
---- समाप्त ----