राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में अपराधियों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि अब कोतवाली थाने के सामने भी लूट जैसी वारदातें होने लगी हैं. ताजा मामला कोतवाली थाने से महज 500 मीटर दूर सुर्यमंडल गेट के पास का है. यहां दिनदहाड़े एक महिला की गले से सोने की चेन छीनकर दो युवक फरार हो गए. पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
जानकारी के मुताबिक, झुंझुनूं के नवलगढ़ क्षेत्र की रहने वाली शारदा शर्मा पत्नी मालीराम शर्मा अपने पीहर फतेहपुर आई थीं. वह सीकर से बस द्वारा कोतवाली तिराहे पर उतरीं और एक ऑटो में सवार हुईं. कोतवाली थाने के गेट के पास एक युवक ऑटो में बैठा और 500 मीटर की दूरी पर स्थित सुर्यमंडल गेट के पास ऑटो रुकवाया.
यह भी पढ़ें: राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में दो गुटों में तनाव, बेकाबू हुई भीड़, जमकर हुई पत्थरबाजी
इसके बाद युवक ने किराया चुकाने के बहाने ऑटो रुकवाया और मौके का फायदा उठाकर महिला के गले पर झपट्टा मारते हुए 20 ग्राम सोने की चेन छीन ली. इसके बाद पीछे चल रही पल्सर बाइक पर सवार उसका साथी उसे लेकर फरार हो गया. घटना की सूचना मिलते ही महिला ने कोतवाली थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई.
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालने शुरू कर दिए हैं. फुटेज में दोनों आरोपी बाइक से भागते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं. इस घटना से आम जनता में दहशत और नाराजगी पैदा हो गई है. इससे पहले भी मंदिरों में चोरी की वारदातें सामने आई थीं, जिनका अब तक खुलासा नहीं हो पाया है. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
---- समाप्त ----