दिलजीत दोसांझ ने फिल्म 'बॉर्डर 2' को लेकर दिया बड़ा अपडेट, सेट से शेयर किया वीडियो

9 hours ago 1

बॉलीवुड की मच अवेटेड फिल्म 'बॉर्डर 2' इन दिनों खूब चर्चा में है. अब इस फिल्म को लेकर एक्टर दिलजीत दोसांझ ने बड़ा अपडेट दिया है. एक्टर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दिलजीत, वरुण धवन और अहान शेट्टी को लड्डू खिलाते दिख रहे हैं और फिर उनके गले लगते हैं. इसी के साथ एक्टर सेट पर मौजूद क्रू मेंबर्स का भी धन्यवाद करते हैं.

बॉर्डर 2 को लेकर क्या अपडेट आया?
दरअसल दिलजीत दोसांझ की अपकमिंग फिल्म 'बॉर्डर 2' की शूटिंग पूरी हो गई है. इसलिए वो सेट पर इसे लेकर जश्न मना रहे हैं. दिलजीत ने इसे लेकर वीडियो शेयर किया है. उसमें एक्टर बच्चों और फिल्म की टीम के साथ मिठाइयां भी बांटीं, और बैकग्राउंड में 1997 में आई 'बॉर्डर' का फेमस गाना 'संदेशे आते हैं' बज रहा था.

दिलजीत ने पोस्ट में क्या लिखा?
दिलजीत ने वीडियो पोस्ट करते हुए अपने कैप्शन में लिखा, 'बॉर्डर 2 की शूटिंग खत्म. फिल्म में शहीद निर्मलजीत सिंह सेखों जी का किरदार निभाने का मौका मिला.' वहीं दिलजीत की इस पोस्ट पर वरुण का रिएक्शन भी आया. एक्टर ने रील पर कमेंट करते हुए लिखा, 'पाजी एक शॉट बाकी है, अनुराग बुला रहे हैं.'

कब रिलीज होगी बॉर्डर-2 फिल्म?
अनुराग सिंह के डायरेक्शन में बन रही फिल्म बॉर्डर 2 में बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल के साथ वरुण धवन, दिलजीत दोसांझ और अहान शेट्टी के साथ लीड रोल में हैं. इस फिल्म के प्रोड्यूसर भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, जे.पी. दत्ता और निधि दत्ता हैं. फिल्म 'बॉर्डर 2' 23 जनवरी, 2026 को रिलीज़ होने वाली है. फैन्स को इस फिल्म का ब्रेसबी से इंतजार हैं.

वहीं फिल्म के एक्टर अहान शेट्टी ने भी दिलजीत के लिए एक वीडियो शेयर किया. जिसमें उन्होंने एक्टर के लिए एक नोट लिखा, 'बहुत-बहुत धन्यवाद, दिलजीत पाजी. आपसे पहली बार मिला ऐसा लगा ही नहीं. आपकी गर्मजोशी, विनम्रता और ऊर्जा ने सेट पर वाइब को पूरी तरह से बदल दिया. मैं ईमानदारी से आपकी खुशी के लिए प्रार्थना करता हूं. भगवान आपको हमेशा खुश रखे.'

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article