दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को उमस भरी गर्मी से मिली राहत

1 week ago 1

Delhi-NCR Rains: मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में कल भी बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलेगी.

X

 दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने समय से पहल दी दस्तक, बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत. (PTI/File Photo)

दिल्ली-एनसीआर में मॉनसून ने समय से पहल दी दस्तक, बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत. (PTI/File Photo)

मौसम विभाग के मुताबिक मॉनसून ने अपने तय समय यानी 30 जून से एक दिन पहले ही राष्ट्रीय राजधानी में दस्तक दे दी है. इस कारण दिल्ली-एनसीआर में रविवार दोपहर से भारी बारिश शुरू हुई. आईएमडी के मुताबिक अगले कुछ घंटों के दौरान दिल्ली-एनसीआर में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने और गरज-चमक के साथ तेज वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक दिल्ली-एनसीआर में कल भी बादल छाए रहेंगे और हल्की से मध्यम वर्षा की संभावना है, जिससे लोगों को चिलचिलाती धूप और गर्मी से राहत मिलेगी.
आईएमडी के अनुसार दक्षिण-पश्चिमी मॉनसून अब पूरे देश को कवर कर चुका है. यह रविवार को दिल्ली पहुंच गया- जो अपनी सामान्य तिथि 30 जून से एक दिन पहले है. वहीं मॉनसून 8 जुलाई की अपनी सामान्य तिथि से 9 दिन पहले भारत के शेष भागों में फैल गया है. आज तक से बात करते हुए आईएमडी के वरिष्ठ वैज्ञानिक नरेश कुमार ने बताया कि लगभग पूरा देश इस समय मॉनसूनी बादलों के प्रभाव में है, जिसका मुख्य कारण बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिमी भाग पर बना एक निम्न दबाव का क्षेत्र है. गुजरात के ऊपर बनी इसी तरह की मौसमी प्रणाली ने मॉनसून को राजस्थान और एनसीआर क्षेत्र सहित उत्तर-पश्चिमी राज्यों में आगे बढ़ाने में मदद की.

Live TV

Read Entire Article