दिवाली पर शेयर बाजार में धमाका... निफ्टी 25900 के ऊपर, RIL समेत ये स्‍टॉक बने हीरो!

3 hours ago 1

दिवाली के मौके पर शेयर बाजार में आज शानदार तेजी देखी जा रही है. रिलायंस इंडस्‍ट्रीज में आज गजब की तेजी आई है. इसके अलावा, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयरों में भी अच्‍छी तेजी है.

X

 Pixabay)

शेयर बाजार में शानदार तेजी. (Photo: Pixabay)

दिवाली का जश्‍न आज भारतीय शेयर बाजार भी मना रहा है. निफ्टी करीब 200 अंक ऊपर चढ़कर 25900 पर कारोबार कर रहा है, जबकि सेंसेक्‍स में 680 अंक की तेजी आई है. बैंक निफ्टी में भी करीब 400 अंक की तेजी देखी जा रही है. BSE के टॉप 30 शेयरों में से सिर्फ 5 शेयरों में ही गिरावट आई है, बाकी सभी शेयर तेजी दिखा रहे हैं. 

रिलायंस इंडस्‍ट्रीज के शेयर में सबसे ज्‍यादा की उछाल आई है, जो 2.83 फीसदी चढ़कर 1457 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसके अलावा, कोटक महिंद्रा, एक्‍स‍िस बैंक, भारती एयरटेल, इंफोसिस और बजाज फिनसर्व के शेयर में करीब 2 फीसदी की रैली है. HDFC बैंक के शेयर में भी 1.50  फीसदी की उछाल आई है. गिरावट की बात करें तो ICICI Bank के शेयर में करीब 2 फीसदी की गिरावट आई है, बाकी शेयरों में मामूली गिरावट है. 

---- समाप्त ----

Live TV

Read Entire Article