दैवीय शक्ति का ढोंग, नशे में शोषण! ऐप से भक्तों की जासूसी करता था ढोंगी बाबा

1 week ago 1

पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ में ढोंगी बाबा प्रसाद तामदार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोप है कि बाबा भक्तों के मोबाइल में जासूसी ऐप डालकर उनकी हरकतें देखता और फिर नशीली दवा देकर उनके साथ अप्राकृतिक कृत्य करता था. सैकड़ों युवकों के शोषण की आशंका है. एंड्रॉइड ऐप की जांच से बाबा का पर्दाफाश हुआ है.

X

ढोंगी बाबा गिरफ्तार.

ढोंगी बाबा गिरफ्तार.

महाराष्ट्र में पुणे के पिंपरी-चिंचवड़ इलाके में खुद को 'दैवीय शक्ति' वाला बताने वाले एक ढोंगी बाबा का घिनौना चेहरा सामने आया है. सोशल मीडिया पर हजारों फॉलोअर्स रखने वाला प्रसाद दादा भीमराव तामदार नामक यह बाबा अब सलाखों के पीछे पहुंच चुका है. बावधन पुलिस ने उसे गंभीर आरोपों के तहत गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, प्रसाद तामदार अपने भक्तों को पहले भरोसे में लेता था और फिर उनके मोबाइल में उनकी जानकारी के बिना 'एयरड्रॉयड किड्स' नाम का एक जासूसी ऐप इंस्टॉल कर देता था. इस ऐप की मदद से वह जान जाता था कि भक्त कहां हैं, किसके साथ हैं और किस हालत में हैं. इससे भक्तों को लगता कि बाबा के पास कोई अलौकिक शक्ति है.

यह भी पढ़ें: मैट्रिमोनी साइट पर ऑस्ट्रेलियन डॉक्टर बनकर 3.6 करोड़ की ठगी, पुणे पुलिस ने इंटरनेशनल ठग को मुंबई एयरपोर्ट से पकड़ा

वह भक्तों को आश्रम बुलाकर कैंप स्टाइल में उनका मोबाइल फोन अलग रखवाता और रात में उनसे "जप" करने को कहता था. उसका दावा था कि 48 घंटे से अधिक समय तक बिना सोए रहना आध्यात्मिक लाभ देता है. रात एक बजे जब भक्त थक जाते और नींद आती, तो वह उन्हें एसिडिटी से बचने के लिए कहकर पानी में नशीली गोली देता. 

देखें वीडियो...

इसके बाद भक्त बेहोश हो जाते और बाबा उनके साथ अप्राकृतिक यौन शोषण करता. पुलिस को शक है कि इस बाबा ने सैकड़ों युवाओं को इसी तरह अपने जाल में फंसाया है. कुछ पीड़ितों ने कैमरे के सामने आने से इनकार किया है, लेकिन निजी रूप से इन अपराधों की पुष्टि की है.

 पुणे

वहीं, प्रसाद तामदार के खिलाफ आईटी एक्ट, यौन अपराध और धोखाधड़ी के गंभीर धाराओं में केस दर्ज किया गया है. इस पूरे मामले का भंडाफोड़ उसी एंड्रॉइड ऐप के जरिए हुआ, जिसने बाबा की जासूसी तकनीक को उजागर कर दिया. मामले को लेकर पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.

Live TV

Read Entire Article