आज देशभर में धनतेरस का त्योहार मनाया जा रहा है. इस खास मौके पर सभी बर्तन, सोना, चांदी, झाड़ू समेत अन्य चीजों की शॉपिंग करते हैं. ऐसे में टीवी स्टार्स भी पीछे नहीं हैं. एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला समेत अन्य ने भी त्योहार के मौके पर शॉपिंग की प्लानिंग कर चुके हैं. आइए जानें कौन क्या खरीदने के मूड में है.
एक्ट्रेस सुप्रिया शुक्ला ने बताया कि वो पीतल के बर्तन खरीदने वाली हैं. उन्होंने बताया कि उनकी मां इस बर्तन खरीदने की परंपरा को फॉलो करती आई हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि किचन घर का दिल होता है और इसके लिए नया सामान लेना अच्छा होता है. सुप्रिया सोना भी खरीदती हैं, लेकिन बर्तन खरीदना कभी स्किप नहीं करतीं.
टीवी एक्टर्स अंकित गुप्ता ने धनतेरस के त्योहार को लेकर बात करते हुए बताया कि वो बचपन में अपने पेरेंट्स के साथ बर्तन, सोना और चांदी खरीदते थे. उन्होंने कहा कि वो जेब में पैसों के हिसाब से चीजें लेते थे. आज मुंबई आने के बाद भी एक्टर इस परंपरा को फॉलो कर रहे हैं. वो सोने का सिक्का खरीदेंगे. साथ ही घर के बाहर दीया भी जलाएंगे.
'भाबी जी घर पर हैं' एक्ट्रेस सौम्या टंडन के लिए धनतेरस का दिन हमेशा खास रहा है. उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी शादी के गहने, कार और यहां तक कि घर धनतेरस के दिन खरीदा था. लेकिन बीते कुछ वक्त में वो सोने-चांदी से दूर हो गई हैं. अब वो लोकल आर्टिस्ट्स को सपोर्ट करना पसंद करती हैं. ऐसे में सौम्या हैंडक्राफ्टेड साड़ियां, गहने, बैग्स और दीये खरीदती हैं. इस साल भी वो कुछ ऐसा ही करेंगी.
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल के एक्टर रहे रोहन मेहरा के लिए धनतेरस 2025 बेहद खास है. एक्टर ने बताया कि वो इस साल अपना खुद का घर धनतेरस के दिन ही खरीद रहे हैं. एक्टर ने कहा कि वो इसके लिए इससे बेहतर और पावन दिन नहीं सोच सकते थे.
टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने इस साल जून में बेटे को जन्म दिया था. एक्ट्रेस ने कहा कि धनतेरस का मौका स्मार्ट इंवेस्टमेंट के लिए भी अच्छा होता है. उन्होंने पिछले साल स्टॉक मार्केट में इंवेस्ट किया था. इस साल वो अपने बेटे के लिए कुछ खास जैसे कड़ा या फिर सोने और हीरे से बना कुर्ते का बटन खरीदेंगी.
टीवी एक्टर शरद मल्होत्रा इस धनतेरस को सोने में इंवेस्ट करने वाले हैं. उनका कहना है कि ये अच्छी वैल्यू रखता है, जो बढ़ता भी है. इस वक्त सोने के दाम बढ़ रहे हैं और यह वक्त उन्हें इंवेस्टमेंट के लिए अच्छा लग रहा है. ये एक्टर के घर की परंपरा है, जिसे वो खुशी और गर्व के साथ फॉलो करते हैं.
सीरियल 'अनुपमा' की एक्ट्रेस अद्रिजा रॉय ने बताया कि वो अपनी मां के लिए सोने के कड़े खरीदने वाली हैं. उनके घर में ये हर साल होता है और वो मानती हैं कि सोना अच्छी एनर्जी और आशीर्वाद लाता है. साथ ही अपने खुद की कमाई के पैसों से कुछ खरीदना हमेशा स्पेशल होता है.
एक्ट्रेस वाहबिज डोराबजी का कहना है कि वो हर साल सोना या चांदी खरीदती हैं. इस साल भी वो कुछ ऐसा ही करने वाली हैं. वो घर में छोटी पूजा करेंगी. अपनी ज्वेलरी को कुमकुम मिले दूध में रखेंगी. इसमें गुलाब की पंखुड़ियां और चावल भी होंगे. पूरे घर में दीये जलाएंगी. उनके घर में प्रसाद बनाया जाता है. वो फूलों और रंगोली से दरवाजों को सजाने भी वाली हैं.
All Photos: Instagram