नेपाल सरकार के मंत्रियों के लिए भैसेपाटी में बने आवासों से करीब एक दर्जन हेलिकॉप्टरों ने त्रिभुवन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी. केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी, प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा.
X
काठमांडू के त्रिभुवन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हेलीकॉप्टरों को स्टैंडबाय पर रखा गया. (Photo: ITG)
नेपाल में Gen-Z प्रदर्शनों के दूसरे दिन हिंसा चरम पर पहुंच गई, तो काठमांडु के बागमती स्थित त्रिभुवन इंटरनेशनल एयरपोर्ट (TIA) पर हेलिकॉप्टर्स का तांता लग गया. के.पी. केपी शर्मा ओली, उनके कैबिनेट सदस्यों समेत कई नेताओं को सेना के हेलिकॉप्टर्स से सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा है. सूत्रों की मानें तो ओली दुबई भागने की फिराक में हैं.
नेपाल सरकार के मंत्रियों के लिए भैसेपाटी में बने आवासों से करीब एक दर्जन हेलिकॉप्टरों ने त्रिभुवन एयरपोर्ट के लिए उड़ान भरी. केपी शर्मा ओली के प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देने के बाद भी, प्रदर्शनकारियों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा.
प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को नेपाल के संसद भवन में घुसकर आग लगा दी. नेपाली कांग्रेस मुख्यालय, केपी ओली, राष्ट्रपति राम चंद्र पौडेल, पूर्व प्रधानमंत्री पुष्पकमल दाहाल प्रचंड व शेर बहादुर देउबा के घरों पर हमले हुए.
---- समाप्त ----