नेपाल में भ्रष्टाचार, राजनीतिक अस्थिरता और 'नेपोकिड्स' के खिलाफ़ युवाओं का आक्रोश हिंसक विद्रोह में बदल गया है. राजधानी काठमांडू समेत पूरे देश में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन, संसद भवन और सुप्रीम कोर्ट जैसी महत्वपूर्ण इमारतों में आगजनी की है. इन हिंसक झड़पों में 22 प्रदर्शनकारियों की मौत हो चुकी है. पूर्व प्रधानमंत्रियों के. पी. शर्मा ओली, प्रचंड और झालानाथ खनाल के घरों को भी आग के हवाले कर दिया गया, जिसमें झालानाथ खनाल की पत्नी राजलक्ष्मी की मृत्यु हो गई.
TOPICS: