दुनिया में भारत और नेपाल दो प्रमुख हिंदू बहुल देश हैं. नेपाल साल 2008 तक दुनिया का एकमात्र हिंदू राष्ट्र था, लेकिन वहाँ की राजशाही के प्रति जनता में नाराजगी थी. इसी नाराजगी के कारण 2008 में राजशाही के खिलाफ एक बड़ा आंदोलन हुआ और नेपाल को एक धर्मनिरपेक्ष गणराज्य घोषित किया गया. अब फिर से यह चर्चा चल पड़ी है कि क्या नेपाल इस बार के तख्तापलट के बाद वापस से अपने हिंदू राष्ट्र की जड़ों की तरफ भी लौट सकता है?
TOPICS: