लखनऊ के काकोरी क्षेत्र में हरदोई रोड पर एक रोडवेज बस पलट गई. इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है और कई यात्री घायल बताए जा रहे हैं. सीएम योगी ने घायलों को समुचित उपचार उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है.
X
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में गुरुवार की देर शाम बड़ा सड़क हादसा हो गया. तेज रफ्तार रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है, जबकि कई अन्य घायल हो गए हैं. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ राहत कार्य शुरू कर दिया है.
बस में फंसे यात्रियों को निकालकर उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है. घटना लखनऊ के काकोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहटा नाला पुलिस के पास की है. हरदोई-लखनऊ रोड पर हुए इस सड़क हादसे में पांच लोगों की मौत की पुष्टि पुलिस ने की है. सीएम योगी आदित्यनाथ ने घटना का भी संज्ञान लिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने अधिकारियों को यह निर्देश भी दिया है कि घायलों को समुचित उपचार की सुविधा उपलब्ध कराई जाए. सीएम ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है.
---- समाप्त ----