नेपाल में हो रहे हिंसक विरोध के बीच वहां की फिल्म इंडस्ट्री भी खूब चर्चा में आ गई है. ऐसे में राजेश हमाल की बात न हो, ये तो हो ही नहीं सकता. नेपाल के सिनेमा जगत में अगर कोई नाम अमर हो गया है, तो वो है राजेश हमाल का. 'महानायक' या 'सुपरस्टार' के नाम से मशहूर ये एक्टर न सिर्फ नेपाली फिल्म इंडस्ट्री का चेहरा हैं, बल्कि एक सांस्कृतिक आइकन भी हैं.
नेपाल में बिगड़े माहौल के बीच राजेश हमाल ने युवाओं से अपील भी की है कि देश की संपत्ति को नुकसान न पहुंचाएं. ये आपकी धरोहर है.
9 जून 1964 को पल्पा, नेपाल में जन्मे राजेश ने तीन दशकों से ज्यादा समय में 300 से अधिक फिल्मों में काम किया है. उनके दमदार डायलॉग्स, स्टाइलिश लुक और बहुमुखी अभिनय ने नेपाली सिनेमा को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया. आइए, आजतक स्टाइल में जानते हैं इस 'राजेश दाई' की पूरी प्रोफाइल- जन्म से लेकर आज तक की जर्नी.
राजेश हमाल के पिता चुड़ा बहादुर हमाल एक प्रमुख राजनयिक थे, जो नेपाल के पाकिस्तान में राजदूत भी रह चुके थे. मां रेनू केसी थीं.
राजेश का बचपन घूमने के बेहद शौकीन रहे. पिता की नौकरी की वजह से वो पाकिस्तान, दिल्ली, मॉस्को और आखिरकार नेपाल में पढ़े. कक्षा 5 से 8 तक की पढ़ाई रूस के मॉस्को में हुई, जहां उन्होंने स्कूलिंग पूरी की. फिर भारत के पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ से इंग्लिश लिटरेचर में एमए किया. एक विद्वान परिवार से आने वाले राजेश ने कभी सोचा नहीं था कि एक्टिंग उनकी जिंदगी का टर्निंग पॉइंट बनेगी. लेकिन किस्मत ने कुछ और ही लिखा था. 1985 में उन्होंने इंडियन फैशन मैगजीन 'फैशन नेट' के लिए मॉडलिंग की और 1986 में काठमांडू व नई दिल्ली में रैंप वॉक किया. ये उनकी ग्लैमर वर्ल्ड में पहली एंट्री थी.
नेपाली सिनेमा में राजेश का आगमन किसी तूफान से कम नहीं था. 1991 में अपने अंकल दीपक रायमाजही की फिल्म 'युग देखि युग सम्मा' से डेब्यू किया, जो सुपरहिट रही. लेकिन असली ब्रेकथ्रू आया 1992 की फिल्म 'देउता' से, जिसमें उनके अभिनय ने दर्शकों को दीवाना बना दिया. इसके बाद तो जैसे उनके करियर ने रफ्तार ही पकड़ ली. 'कसम' (1992), 'सडक' (1994), 'पृथ्वी' (1994), 'सीमाना' (1996), 'शंकर' (1997), 'चांदनी' (1999), 'धुक्धुकी' (2000), 'बसंती' (2000) जैसी हिट फिल्मों ने उन्हें नेपाली सिनेमा का 'महानायक' बना दिया. 1994 में उन्होंने एक साल में 16 फिल्में कीं, जो एक रिकॉर्ड है.
राजेश ने रोमांटिक हीरो से लेकर एक्शन स्टार तक हर रोल निभाया. उनकी फिल्मों ने नेपाली सिनेमा को प्रोफेशनल टच दिया. बॉलीवुड स्टाइल का ग्लैमर, इंटरनेशनल एक्सपोजर और हाई क्वालिटी. 2000 तक वो 'डेकेड के बेस्ट एक्टर' बन चुके थे. 2006 में नेपाल में हर साल 10 अक्टूबर को 'राजेश हमाल डे' मनाया जाने लगा. कुल 300+ फिल्मों में काम कर चुके राजेश ने इंडस्ट्री को नई दिशा दी. उनकी पसंदीदा फिल्में 'देउता' और 'बसंती' हैं. अब 2025 में वो 'नरसिंह: अवतार' से कमबैक की प्लानिंग कर रहे हैं.
राजेश हमाल ने नेपाली सिनेमा के कई रिकॉर्ड तोड़े. सबसे ज्यादा कमर्शियल सक्सेसफुल फिल्में बतौर लीड एक्टर, सबसे ज्यादा लगातार हिट्स और सबसे ज्यादा एक्टिंग अवॉर्ड्स. नेशनल फिल्म अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्टर जीता 1989, 1992 से 2001 तक लगातार, फिर 2008, 2010 और 2012 में. 2000 में 'स्टार ऑफ द ईयर' और 'एंटरटेनर ऑफ द ईयर' (2003-2005). 2015 में राष्ट्रपति राम बरन यादव ने सम्मानित किया. 2019 में 'को बांचा करोड़पति' (हु वांट्स टू बी अ मिलियनेयर का नेपाली वर्जन) होस्ट किया. वो नेपाल के पहले बाइक ब्रांड 'कॉस्मिक यिंग यांग' के ब्रांड एंबेसडर भी रहे. उन्हें नेपाल का अमिताभ बच्चन भी कहा जाता है.
राजेश की पर्सनल लाइफ भी फिल्मी रही. शुरुआती दिनों में एक्ट्रेस क्रिस्टि मैनाली के साथ अफेयर के चर्चे थे. दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री लाजवाब थी. बाद में करिश्मा मनंधर के साथ बेस्ट जोड़ी मानी गई. लेकिन आखिरकार, 2014 में 24 मई को काठमांडू के होटल अन्नपूर्णा में उन्होंने 22 साल छोटी माधु भट्टराई से शादी की.
माधु से पहली मुलाकात 2004 के लक्स ब्यूटी पेजेंट में हुई थी, जहां राजेश जज थे. माधु ने बताया कि वो राजेश की फैन थीं, लेकिन नर्वसनेस की वजह से सवालों का जवाब ठीक से न दे सकीं. शादी के बाद राजेश की जिंदगी शांत हो गई. कपल के अभी तक बच्चे नहीं हैं.
2025 में उनकी उम्र 61 हो चुकी है, लेकिन फिटनेस और स्टाइल से जवान लगते हैं. वो अक्सर सोशल मीडिया के जरिए फिट रहने का संदेश देते दिखते हैं. हमाल स्टाइल में रहना पसंद करते हैं. वो पत्नी संग जगह-जगह घूमना पसंद करते हैं और अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल को मेनटेन रखते हैं.
राजेश सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. उनके लाखों फॉलोअर्स हैं. वो अक्सर बुलिंग के खिलाफ मैसेज देते हैं. हमाल की लेटेस्ट 'हामी तिन भाई' और 'सीमाना' जैसी फिल्में हिट रहीं. उनकी अनुमानित नेट वर्थ 50 मिलियन डॉलर यानी (करीब 420 करोड़ रुपये) है, जो नेपाली एक्टर्स में सबसे ज्यादा है. राजेश हमाल ने न सिर्फ नेपाली सिनेमा को बदला, बल्कि युवा एक्टर्स को इंस्पायर किया. 'राजेश दाई' का सफर अभी भी जारी है.