नेहा सिंह राठौर की बढ़ीं मुश्किलें, वाराणसी के लंका थाने में FIR, पीएम मोदी पर की थी टिप्पणी

7 hours ago 1

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ वाराणसी के लंका थाने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. हनुमान सेना ने 500 शिकायतों का दावा किया, लेकिन पुलिस ने इससे इनकार किया है. नेहा सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट कर अपनी प्रतिक्रिया दे रही हैं. पुलिस का कहना है कि सिर्फ एक मुकदमा दर्ज हुआ है.

X

नेहा सिंह राठौर- फाइल फोटो

नेहा सिंह राठौर- फाइल फोटो

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर की मुश्किलें बढ़ गई हैं. वाराणसी के लंका थाने में उनके खिलाफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है. यह मामला सामाजिक संगठन हनुमान सेना की शिकायत पर दर्ज हुआ है.

हनुमान सेना के अध्यक्ष सुधीर सिंह ने तहरीर में आरोप लगाया है कि नेहा सिंह राठौर ने अपने वीडियो में प्रधानमंत्री को कायर और जनरल डायर जैसे शब्दों से संबोधित किया है और इसे पाकिस्तान तक वायरल किया गया है. साथ ही उन्होंने इस टिप्पणी को देशद्रोह बताया है. सुधीर सिंह का दावा है कि संगठन की ओर से वाराणसी के कई थानों में 500 तहरीरें दी गई हैं.

लोकगायिका नेहा सिंह राठौर के खिलाफ कई थानों में FIR दर्ज

हालांकि, वाराणसी पुलिस ने इस दावे से इनकार किया है. वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट के डीसीपी काशी गौरव बंसवाल ने बताया कि सिर्फ लंका थाने में तहरीर आई थी, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज हुआ है. सिगरा थाने में तहरीर दी गई थी, लेकिन मुकदमा नहीं हुआ. डीसीपी वरुणा जोन प्रमोद कुमार और गोमती जोन के डीसीपी आकाश पटेल ने बताया कि उनके थानों में कोई तहरीर नहीं आई.

जब ख़ुद 400 पार नहीं कर पाये तो मेरे ख़िलाफ़ 400 शिकायतें दर्ज़ करवा दीं..!

सुनिए…कबीर मेरे गुरु हैं और मैं किसी सिकंदर लोदी से नहीं डरती.

बेटियों पर बहादुरी दिखाना बंद कीजिए मोदीजी…
देश आपकी वीरता जान चुका है.@narendramodi pic.twitter.com/KpfcXsKzDM

— Neha Singh Rathore (@nehafolksinger) May 21, 2025

पीएम मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी

इस बीच, नेहा सिंह राठौर सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं. उन्होंने एक्स पर कई पोस्ट किए और वीडियो जारी करते हुए कहा कि वह डरने वाली नहीं हैं. उन्होंने लिखा कि सवाल पूछने वाली बेटियों को चुप कराना गलत है और वह कबीर की शिष्या हैं, किसी सिकंदर लोदी से नहीं डरतीं.
 

Live TV

Read Entire Article