रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने फ्रिगेट उदयगिरी और हिमगिरी को राष्ट्र को समर्पित किया. यह पहला अवसर है जब दो अलग-अलग शिपयार्ड में निर्मित युद्धपोतों को एक साथ नौसेना में शामिल किया गया है. दोनों ही फ्रिगेट देश के अंदर बनाए गए हैं. इनकी मारक क्षमता बहुत घातक है. इनमें 17300 ब्रह्मोस मिसाइल दागने की क्षमता होगी.
TOPICS: