पहले कुत्ता आया या इंसान...जानिए धरती पर पहले किसका था राज

3 hours ago 1

Dogs

आज अधिकतर घरों में प्यारे डॉगी मिल जाएंगे. इनमें प्यारे पग से लेकर खूंखार पिटबुल तक शामिल हैं. यह लोगों के कुत्तों के प्रति प्यार को दर्शाता है. अपने आसपास हमें कई ऐसे 'डॉग लवर्स' दिख जाते हैं, जो घरों में इन पालतू पशुओं को रखते हैं. अब ऐसे में एक दिलचस्प कौंधता है, जिसपर काफी रिसर्च भी हुई है कि आखिर इस दुनिया में पहले कौन आया - कु्त्ता या आदमी और कैसे इंसानों ने इन कुत्तों को पालतू बनाया? (Photo - Pexels)

woman, dog and man

कुत्ते इंसानों के सबसे पुराने दोस्त हैं, जो अपनी वफादारी, पहरा देने, अपराध अन्वेषण, शिकार करने और शिकार या दुश्मनों के पीछा करने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं. सिर्फ आधुनिक मनुष्य ही नहीं, हमारे पूर्वज जो गुफाओं में रहते थे, वे भी इन कुत्तों के प्रति अहसानमंद थे. क्योंकि इन जानवरों ने उनकी जिंदगी को भी काफी आसान बनाया था. अब ऐसे में यह समझना जरूरी है कि इस धरती पर पहले कौन आया कुत्ता या आदमी? (Photo - Pexels)
 

dogs

गार्जियन की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पेन्सिल्वेनिया स्टेट यूनिवर्सिटी के प्रोफ़ेसर पैट शिपमैन कहते हैं कि करीब 40 हजार साल पहले जंगली भेड़िए इंसानों के संपर्क में आए थे. यही वह समय था, जब इंसानों ने जंगली भेड़ियों से दोस्ती की शुरुआत की और इनके बीच धीरे-धीरे एक गठबंधन बनने लगा. यह गठबंधन भी इन दोनों के एक हित को साधने के लिए बना होगा. वो हित था इंसानों और भेड़ियए दोनों का शिकारी होना और शिकार करना. (Photo - Pexels)
 

dog

शिपमैन के अनुसार, आधुनिक मानव का विकास अफ्रीका में हुआ माना जाता है। उन्होंने लगभग 70,000 साल पहले प्रवास करना शुरू किया और 25,000 साल बाद यूरोप पहुंचे. उस समय इस महाद्वीप पर हमारे विकासवादी चचेरे भाई, निएंडरथल, का प्रभुत्व था, जो वहां 2,00,000 से भी ज़्यादा सालों तक रहे थे. हालांकि, हमारे आगमन के कुछ हजार साल बाद ही, वे गायब हो गए. (Photo - Pexels)
 

man and dog

उस समय, आधुनिक मानव, निएंडरथल और भेड़िये, सभी प्रमुख शिकारी थे. ये लोग मैमथ और अन्य विशाल शाकाहारी जीवों को मारने के लिए प्रतिस्पर्धा करते थे. फिर इंसानों ने भेड़ियों के साथ गठबंधन कर लिया. इन्हीं भेड़ियों से उत्पन्न प्रारंभिक कुत्तों ने 40,000 वर्ष पहले यूरोप पर आधुनिक मानव के कब्जे में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. अपने इन पुराने दोस्तों की सहायता से ही हमने स्थानीय निएंडरथल लोगों को परास्त किया था.  (Photo - Pexels)
 

dogs

हजारों साल पुराना है कुत्तों से इंसानों का नाता 
अब शिपमैन के अध्ययन ने ये तो साबित कर दिया कि आज जो हमारे कुत्तों के प्रति प्यार है, ये कितना पुराना है. हमारे डॉगी आज से नहीं बल्कि लाखों सालों से हमारे हर काम में मदद करते आए हैं और हमारे अस्तित्व के लिए भी ये काफी आवश्यक साबित हुए हैं. लेकिन एक सवाल अब भी अधूरा है कि पहले धरती पर किनका राज था? क्या इंसानों के बाद भेड़िए अस्तित्व में आए थे या फिर भेड़िए पहले से धरती पर राज कर रहे थे. (Photo - Pexels)
 

wolf

जंगली भेड़िए ही थे आधुनिक कुत्ते के पूर्वज 
अभी हाल में ही कोलोसल बायोसाइंसेज कंपनी के वैज्ञानिकों ने दावा किया कि उन्होंने आनुवंशिक इंजीनियरिंग का उपयोग करके विलुप्त हो रहे डायर वुल्फ्स को वापस ला दिया है जो 12,500 साल पहले विलुप्त हो गए थे. नेचर पत्रिका में 2021 में प्रकाशित एक महत्वपूर्ण अध्ययन के अनुसार डायर वुल्फ तकनीकी रूप से भेड़िये नहीं हैं. इस अध्ययन के अनुसार, लगभग 5.7 मिलियन साल पहले डायर भेड़ियों की उत्पत्ति आधुनिक भेड़ियों है. इसमें ग्रे भेड़िये, अफ्रीकी जंगली कुत्ते, और अफ्रीकी सियार शामिल हैं. (Photo - Pexels)
 

wolf

50 लाख साल से भी पहले से धरती पर रहा है भेड़ियों का अस्तित्व
2021 के इस अध्ययन में वैज्ञानिकों ने पाया कि डायर वुल्फ और ग्रे भेड़ियों का अंतिम सामान्य पूर्वज 5.7 मिलियन वर्ष पहले एक अवधि के दौरान एक दूसरे के संपर्क में आए थे, जिसे लेट मियोसीन के रूप में जाना जाता है. इस तरह डायर वुल्फ को आधुनिक भेड़िए का नजदीकी रिश्तेदार माना गया है और भेड़ियों के इसल पूर्वज 5 मिलियन वर्ष पहले से इस धरती पर राज कर रहे थे. (Photo - Pexels)
 

man and dog

हमसे लाखों साल पहले से धरती पर राज करते थे भेड़िए
अगर भेड़िए 5 मिलियन यानी 50 लाख वर्ष से भी पहले से अस्तित्व में हैं, तो जाहिर से बात है कि धरती पर इनका राज इंसानों से पहले से था. क्योंकि आधुनिक मानव जिन्हें होमो सेपियंस का अस्तित्व 2 से 3 लाख साल पहले हुआ था. वहीं भेड़ियों के साथ इंसानों की दोस्ती की शुरुआत करी 40 से 50 हजार साल पहले हुई. यानी आज के आधुनिक डॉगी के पूर्वज और हमारे पूर्वजों की दोस्ती करीब 50 हजार साल पुरानी है. वहीं आधुनिक कुत्तों के पूर्वज माने जाने वाले जंगली भेड़िए हमसे लाखों साल पहले से इस धरती पर थे. (Photo - Pexels)
 

Read Entire Article