पुतिन से पंगा ले रहा ये देश... रूस के जब्त पैसे से यूक्रेन को भेजे गोले-बारूद

12 hours ago 1

रूस-यूक्रेन जंग (Russia-Ukraine War) में फिनलैंड खुलकर यूक्रेन के समर्थन में उतरने का ऐलान कर दिया है. फिनलैंड के रक्षा मंत्रालय की तरफ से सोमवार को जारी एक प्रेस रिलीज के मुताबिक, यूक्रेन को फिनलैंड से 101.35 मिलियन डॉलर मूल्य का गोला-बारूद मिलने वाला है. गोला-बारूद रूस की उन वित्तीय संपत्तियों का उपयोग करके प्राप्त किया जाएगा, जिन्हें फरवरी 2022 में मॉस्को द्वारा कीव में अपना स्पेशल मिलिट्री ऑपरेसन शुरू करने के ठीक बाद यूरोपीय संघ द्वारा फ्रीज कर दिया गया था.

रिपोर्ट के मुताबिक, गोला-बारूद फिनलैंड मूल का होगा, जिसके लिए रूसी मूल के फंड यूरोपीय शांति सुविधा (EPF) के जरिए जारी किए जाएंगे.

रूस की कितनी संपत्तियां फ्रीज हैं?

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, यूरोपीय संघ ने अनुमान लगाया है कि करीब 300 बिलियन डॉलर की फ्रीज की गईं रूसी संपत्तियों में से 221.5 बिलियन डॉलर 27 देशों के ब्लॉक में रखे गए हैं, जो मुख्य रूप से सरकारी बॉन्ड के रूप में हैं. इन्हें देश के केंद्रीय बैंक, बैंक ऑफ रूस ने रिजर्व के रूप में जमा किया था.

एक रिपोर्ट में कहा गया कि यूरोपीय संघ ने यह भी कहा है कि उसे उम्मीद है कि ये परिसंपत्तियां 2027 तक करीब 16-22 बिलियन डॉलर का ब्याज हासिल करने में सक्षम होंगी, जो यूरो ज़ोन की दरों में उतार-चढ़ाव के अधीन है. 

यह भी पढ़ें: 'पुतिन ने अगर शांति वार्ता में देरी की तो लगेंगे नए प्रतिबंध...', अमेरिका की रूस को चेतावनी

फिनलैंड ने क्या कहा है?

फिनलैंड के रक्षा मंत्री एंट्टी हक्कानेन ने प्रेस रिलीज में कहा, "हम यूक्रेन के लिए फिनलैंड के समर्थन के लिए अतिरिक्त धन पर बातचीत करने में सक्षम थे. प्रोडक्ट्स को घर पर रोजगार बढ़ाने के लिए फिनलैंड की इंडस्ट्री से खरीदा जाता है और यूक्रेन को उसकी रक्षा में मदद करने के लिए भेजा जाता है. मैं नतीजे से बहुत खुश हूं." 

हालांकि रूस ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन उनकी फ्रीज की गई संपत्तियों का उपयोग कानूनी और भू-राजनीतिक परेशानी का कारण बन सकता है. यूक्रेन के लिए फिनलैंड के 'मजबूत और अटूट' समर्थन को दोहराते हुए, हक्कानेन ने बताया कि यूरोपीय संघ द्वारा प्राप्त हथियारों के पैकेज के साथ $741.6 मिलियन का फिनिश समर्थन कार्यक्रम भी होगा, जो संकटग्रस्त राष्ट्र के लिए फ़िनलैंड के समर्थन के बीच घनिष्ठ संबंध स्थापित करेगा.

हक्कानेन ने कहा, "यह फिनलैंड की डिफेंस मिनिस्ट्री की क्षमताओं का एक बेहतरीन उदाहरण है और यह दर्शाता है कि गोला-बारूद उत्पादन क्षमता में हमारे निवेश का लाभ मिल रहा है."

Read Entire Article